ETV Bharat / state

रानीखेत: वायरल वीडियो में भटकते दिख रहे प्रवासी, प्रशासन बेखबर - Migrants returned to Ranikhet

रानीखेत में प्रवासियोंं के लौटने के दौरान अव्यवस्था दिखी. प्रशासन के लोग मौके से नदारद थे. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो इसकी तस्दीक कर रहा है.

भटक रहे प्रवासी
भटक रहे प्रवासी
author img

By

Published : May 13, 2020, 8:52 AM IST

Updated : May 26, 2020, 2:25 PM IST

रानीखेत: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. ऐसे में हजारों की संख्या में फंसे प्रवासी अपने राज्य को लौटने लगे हैं. कहीं-कहीं प्रवासियों को अपने गांव लौटने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार रात सदर बाजार में वापस लौट रहे प्रवासियों को बस स्टैंड पर उतार दिया गया. लोग वाहन के इंतजार में भटकते रहे.

इस घटना की फोटो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है लेकिन, प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं है. वहीं नगर में यह मामला चर्चा का विषय बना रहा. उधर भुजान में भी बाहर से लौट रहे लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण नहीं हो सका. प्रवासियों ने बताया कि प्रशासन द्वारा उन्हें घर पर क्वारंटाइन कराना चाहिए. उनका कहना है यदि प्रवासियों में कोई संक्रमित हुआ तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी. इस बाबत उपजिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन को इसकी सूचना नहीं है.

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी ने कहा कि रात्रि मेें भुजान में प्रवासियों के रहने आदि की व्यवस्था नहीं की गई. स्वास्थ्य विभाग की दो टीमें कार्य कर रही हैं. उन्होंने कहा सुविधाएं मिलने पर तीन टीमें लगाई जाएंगी.

पढ़ें- कोरोना वायरस से लड़ाई में अप्रत्याशित नायक बना भारतीय डाक

वहीं तबीयत खराब होने पर सल्ट तहसील के दो प्रवासियों को राजकीय चिकित्सालय रानीखेत में आइसोलेट किया गया. दोनों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. उपजिलाधिकारी ने बताया कि दोनों प्रवासी हाल ही में दिल्ली और गुरुग्राम से अपने घरों को लौटे थे. प्रवासियों के वापस लौटने से कोरोना संक्रमण को लेकर ग्रामीण आशंकित हैं. इस कारण प्रवासियों को होम क्वारंटाइन करने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

रानीखेत: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. ऐसे में हजारों की संख्या में फंसे प्रवासी अपने राज्य को लौटने लगे हैं. कहीं-कहीं प्रवासियों को अपने गांव लौटने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार रात सदर बाजार में वापस लौट रहे प्रवासियों को बस स्टैंड पर उतार दिया गया. लोग वाहन के इंतजार में भटकते रहे.

इस घटना की फोटो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है लेकिन, प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं है. वहीं नगर में यह मामला चर्चा का विषय बना रहा. उधर भुजान में भी बाहर से लौट रहे लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण नहीं हो सका. प्रवासियों ने बताया कि प्रशासन द्वारा उन्हें घर पर क्वारंटाइन कराना चाहिए. उनका कहना है यदि प्रवासियों में कोई संक्रमित हुआ तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी. इस बाबत उपजिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन को इसकी सूचना नहीं है.

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी ने कहा कि रात्रि मेें भुजान में प्रवासियों के रहने आदि की व्यवस्था नहीं की गई. स्वास्थ्य विभाग की दो टीमें कार्य कर रही हैं. उन्होंने कहा सुविधाएं मिलने पर तीन टीमें लगाई जाएंगी.

पढ़ें- कोरोना वायरस से लड़ाई में अप्रत्याशित नायक बना भारतीय डाक

वहीं तबीयत खराब होने पर सल्ट तहसील के दो प्रवासियों को राजकीय चिकित्सालय रानीखेत में आइसोलेट किया गया. दोनों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. उपजिलाधिकारी ने बताया कि दोनों प्रवासी हाल ही में दिल्ली और गुरुग्राम से अपने घरों को लौटे थे. प्रवासियों के वापस लौटने से कोरोना संक्रमण को लेकर ग्रामीण आशंकित हैं. इस कारण प्रवासियों को होम क्वारंटाइन करने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Last Updated : May 26, 2020, 2:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.