ETV Bharat / state

सोमेश्वर: खीराकोट ग्राम पंचायत में प्रवासियों ने चलाया स्वच्छता अभियान - Migrants run cleanliness campaign in village

लॉकडाउन में नौकरी खोने के बाद अपने घर पहुंचे प्रवासी अपने गांव और सार्वजनिक स्थलों को साफ-सुथरा बनाने का कार्य कर रहे हैं. सोमेश्वर की खीराकोट ग्राम पंचायत में भी प्रवासी स्वच्छता अभियान चला रहे हैं.

Someshwar
प्रवासियों ने गांव में चलाया है स्वच्छता अभियान
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 6:36 PM IST

सोमेश्वर: लॉकडाउन में नौकरी गंवाने के बाद बड़ी संख्या में प्रवासी अपने घर पहुंचे हैं. अब कोई खेतीबाड़ी के कार्य में जुटा है तो कोई जनहित के कार्यों में श्रमदान कर रहा है. ऐसी ही सराहनीय मुहिम चनौदा न्याय पंचायत की खीराकोट ग्राम पंचायत में पहुंचे प्रवासियों ने चलाई है. इन लोगों ने खीराकोट के बीचबाखली, नकूड़ा, गोल्ज्यू मंदिर आदि स्थानों को जोड़ने वाले आम मार्गों की सफाई की है.

पढ़े- निर्भया गैंगरेप केस से चर्चा में आए वकील एपी सिंह अब प्रणव पांड्या को करेंगे कठघरे में खड़ा

स्वच्छता अभियान चला रहे इन प्रवासियों ने गांव के कई रास्तों को साफ-सुथरा बनाया है. होम क्वारंटाइन हुए इन प्रवासियों का कहना है कि हमारा गांव जब स्वच्छ रहेगा तभी प्रदूषण रहित हो सकता है. प्रवासियों ने गांव के मुख्य मार्गों से कंटीली झाड़ियों और कंडी घास को साफ कर आम लोगों के लिए आवागमन को सुविधाजनक बना दिया है.

सोमेश्वर: लॉकडाउन में नौकरी गंवाने के बाद बड़ी संख्या में प्रवासी अपने घर पहुंचे हैं. अब कोई खेतीबाड़ी के कार्य में जुटा है तो कोई जनहित के कार्यों में श्रमदान कर रहा है. ऐसी ही सराहनीय मुहिम चनौदा न्याय पंचायत की खीराकोट ग्राम पंचायत में पहुंचे प्रवासियों ने चलाई है. इन लोगों ने खीराकोट के बीचबाखली, नकूड़ा, गोल्ज्यू मंदिर आदि स्थानों को जोड़ने वाले आम मार्गों की सफाई की है.

पढ़े- निर्भया गैंगरेप केस से चर्चा में आए वकील एपी सिंह अब प्रणव पांड्या को करेंगे कठघरे में खड़ा

स्वच्छता अभियान चला रहे इन प्रवासियों ने गांव के कई रास्तों को साफ-सुथरा बनाया है. होम क्वारंटाइन हुए इन प्रवासियों का कहना है कि हमारा गांव जब स्वच्छ रहेगा तभी प्रदूषण रहित हो सकता है. प्रवासियों ने गांव के मुख्य मार्गों से कंटीली झाड़ियों और कंडी घास को साफ कर आम लोगों के लिए आवागमन को सुविधाजनक बना दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.