अल्मोड़ा: गुरुवार को जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़े के अंतर्गत स्कूली छात्र-छात्राओं ने शहर में रैली निकाली. जिसके माध्यम से लोगों को जनसंख्या नियंत्रण व परिवार नियोजन की जानकारी दी गई. इस रैली को जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वहीं, इस कार्यक्रम में आशा कार्यकर्ताओं, जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने भी प्रतिभाग किया.
रैली के दौरान जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने बताया कि जनपद में आज से जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़े की शुरुआत की गई है. उनका कहना है कि जनसंख्या पर नियंत्रण के उपाय नहीं किए गए तो आने वाले समय में देश को काफी नुकसान पहुंचेगा. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से 'छोटा परिवार सुखी परिवार' के तहत परिवार नियोजन अपने की अपील भी की.
वहीं, मुख्य चिकित्साधिकारी विनीत शाह ने बताया कि जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़े के अंतर्गत लोगों को परिवार नियोजन के बारे में जागरूक किया जा रहा है. यहां के सरकारी अस्पतालों में परिवार नियोजन की पूरी सुविधाएं उपलब्ध हैं. इसके अलावा दूरस्थ क्षेत्रो में सर्जन भेजकर कैंप भी लगाए जा रहे हैं, जिससे जनसंख्या को नियंत्रित किया जा सके.