सोमेश्वर: अटल आयुष्मान योजना का लाभ उत्तराखंड के पेंशनर्स को दिए जाने की मांग को लेकर तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा. वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन के सदस्यों ने मांग की है कि उन्हें अटल आयुष्मान भारत योजना का अभी तक लाभ नहीं मिल रहा है. क्योंकि, प्रदेश सरकार ने इस योजना को अभी प्रदेश में प्रभावी रूप से लागू किया ही नहीं है.
गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के सदस्यों ने ज्ञापन के जरिए मुख्यमंत्री से शीघ्र पेंशनर्स को उक्त योजना का लाभ दिए जाने के लिए इसे प्रभावी रूप से लागू करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार सभी कोषागारों को पेंशनर्स के आयुष्मान कार्ड बनाने के आदेश दें.
पढ़ें- निजी स्कूल की मनमानी की खिलाफ सड़क पर उतरेंगे अभिभावक
इसके अलावा ज्ञापन में यह भी मांग की गई है कि उत्तराखंड प्रदेश के लोगों को अटल आयुष्मान योजना का लाभ देने के लिए सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों के अलावा बड़े तथा अलग-अलग रोगों के विशेषज्ञ अस्पतालों को भी योजना की सूची में शामिल किया जाए. इस दौरान शिष्टमंडल में ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष जगदीश लाल वर्मा समेत कई अन्य सदस्य मौजूद रहे.