रानीखेत: कोरोना संक्रमण के चलते पूरे देश में लाॅकडाउन है. ऐसे में बेजुबान पशुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन, कुछ पशु प्रेमी ऐसे हैं जो संकट की इस घड़ी में पशुओं को रोज चारा खिला रहे हैं.
बता दे कि, नगर में दुर्गा महोत्सव समिति के सदस्य अपने घरों से निकलकर बेजुबान पशुओं की सेवा में लगे हैं. लाॅकडाउन के चलते जहां कोरोना वॉरियर्स और स्वयं सेवी संस्थाएं लोगों की मदद कर रहे हैं. इसके साथ समिती के सदस्य गरीबों को खाद्य सामग्री भी वितरित कर रहे हैं. वहीं स्थानीय लोगों ने दुर्गा समिति के सदस्यों की इस कार्य के लिए सराहना कर रहे हैं.
पढ़ें- दिलदार दादी: 80 साल की दर्शनी देवी चलीं 10 किमी पैदल, PM केयर्स फंड में दिए दो लाख रुपये
वहीं दुर्गा महोत्सव समिति के पदाधिकारी अजय कुमार बबली ने बताया कि विधायक करन माहरा एवं प्रशासन द्वारा भी चारा उपलब्ध कराने में सहयोग किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस कार्य में समिति के नीरज तिवारी, मनोज कुमार, विनय तिवारी और आकाश अग्रवाल आदि सहयोग कर रहे है.