ETV Bharat / state

घरवालों ने छोड़ा साथ, पुलिस ने संक्रमित को डोली पर बिठाकर 2 किमी पैदल चलकर पहुंचाया अस्पताल - mashi Police carry on corona infected hospital using doli in almora

मासी पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों ने पीपीई किट पहनकर डोली के सहारे कोरोना संक्रमित को अस्पताल पहुंचाया.

mashi-police-carry-on-corona-infected-hospital-using-doli-in-almora
कोरोना संक्रमित को डोली के सहारे पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
author img

By

Published : May 8, 2021, 3:07 PM IST

Updated : May 8, 2021, 3:18 PM IST

अल्मोड़ा: पुलिस कानून व्यवस्था को संभालने के साथ ही मानवीय कार्यों में भी जुटी हुई है. ऐसा ही अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया क्षेत्र के मासी में सामने आया है. मासी के चौना गांव में एक कोरोना संक्रमित ग्रामीण दर्द से कराह रहा था. उसकी सांसें फूल रही थीं. लेकिन संक्रमित होने के कारण गांव के लोग उसकी मदद नहीं कर पा रहे थे. जब यह सूचना पुलिस को मिली तो पुलिसकर्मी पीपीई किट पहनकर गांव में पहुंचे. इसके बाद कोरोना संक्रमित ग्रामीण को डोली में बैठाकर पैदल अपने कंधों के सहारे पुलिस ने उसे अस्पताल तक पहुंचाया.

कोरोना संक्रमित को डोली के सहारे पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

पढ़ें- 'दगाबाज' दावे दे गए जीवन भर का दर्द, उद्घाटन के 24 घंटे में ही खुली 'VIP' अस्पताल की कलई

चौखुटिया विकासखंड के दूरस्थ मासी क्षेत्र के चौना गांव में बीते दिन गांव के एक व्यक्ति ने मासी चौकी पुलिस को सूचना दी कि एक ग्रामीण जय प्रकाश की हालत खराब है. उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही है. कोरोना संक्रमण के खौफ से ग्रामीण मरीज को अस्पताल ले जाना तो दूर उसके पास जाने में तक कतरा रहे हैं. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चौकी प्रभारी मासी सुनील धानिक, कांस्टेबल दीपक सगटा व सुभाष बिष्ट दो किमी पैदल सफर तय कर पीपीई किट पहकर गांव में पहुंचे.

पढ़ें- लक्सर में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, तीन की मौत, 12 से ज्यादा घायल

इसके बाद पुलिस ने जयप्रकाश आर्या को भी पीपीई किट पहनाई. उसे डोली में रखकर पैदल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मासी पहुंचाया गया. कोरोना संक्रमित को सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी. इस पर उसे तत्काल अल्मोड़ा कोविड अस्पताल रेफर किया गया, जहां जयप्रकाश ने दम तोड़ दिया.

अल्मोड़ा: पुलिस कानून व्यवस्था को संभालने के साथ ही मानवीय कार्यों में भी जुटी हुई है. ऐसा ही अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया क्षेत्र के मासी में सामने आया है. मासी के चौना गांव में एक कोरोना संक्रमित ग्रामीण दर्द से कराह रहा था. उसकी सांसें फूल रही थीं. लेकिन संक्रमित होने के कारण गांव के लोग उसकी मदद नहीं कर पा रहे थे. जब यह सूचना पुलिस को मिली तो पुलिसकर्मी पीपीई किट पहनकर गांव में पहुंचे. इसके बाद कोरोना संक्रमित ग्रामीण को डोली में बैठाकर पैदल अपने कंधों के सहारे पुलिस ने उसे अस्पताल तक पहुंचाया.

कोरोना संक्रमित को डोली के सहारे पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

पढ़ें- 'दगाबाज' दावे दे गए जीवन भर का दर्द, उद्घाटन के 24 घंटे में ही खुली 'VIP' अस्पताल की कलई

चौखुटिया विकासखंड के दूरस्थ मासी क्षेत्र के चौना गांव में बीते दिन गांव के एक व्यक्ति ने मासी चौकी पुलिस को सूचना दी कि एक ग्रामीण जय प्रकाश की हालत खराब है. उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही है. कोरोना संक्रमण के खौफ से ग्रामीण मरीज को अस्पताल ले जाना तो दूर उसके पास जाने में तक कतरा रहे हैं. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चौकी प्रभारी मासी सुनील धानिक, कांस्टेबल दीपक सगटा व सुभाष बिष्ट दो किमी पैदल सफर तय कर पीपीई किट पहकर गांव में पहुंचे.

पढ़ें- लक्सर में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, तीन की मौत, 12 से ज्यादा घायल

इसके बाद पुलिस ने जयप्रकाश आर्या को भी पीपीई किट पहनाई. उसे डोली में रखकर पैदल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मासी पहुंचाया गया. कोरोना संक्रमित को सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी. इस पर उसे तत्काल अल्मोड़ा कोविड अस्पताल रेफर किया गया, जहां जयप्रकाश ने दम तोड़ दिया.

Last Updated : May 8, 2021, 3:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.