अल्मोड़ा: सांस्कृतिक नगरी के वासियों व पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है. जी हां, नगर की बदहाल पड़ी इन सड़कों की आखिरकार सुध ले ली गयी है. अल्मोड़ा शहर की मुख्य सड़कों को इन दिनों पीडब्ल्यूडी द्वारा चमकाने का कार्य चल रहा है. इससे अब लोगों में खुशी देखने को मिल रही है.
पढ़ें- NIT का जयपुर कैंपस बंद, आज से श्रीनगर से चलेंगी ऑनलाइन क्लासेज
शासन द्वारा स्वीकृत करीब सवा तीन करोड़ के इस प्रोजेक्ट के तहत शहर के माल रोड, धरनौला मार्ग, क्वारब मार्ग समेत अन्य मुख्य मार्गों में इन दिनों पीडब्ल्यूडी द्वारा डामरीकरण किया जा रहा है. शहर की इन मुख्य सड़क मार्गों के हो रहे सुधारीकरण के कार्यों से स्थानीय लोग व पर्यटन कारोबार से जुड़े लोग भी खासा उत्साहित हैं.
लोगों का कहना है कि अल्मोड़ा पर्यटकों के लिए एक आकर्षण का केंद्र है. यहां पर्यटक तो आते हैं लेकिन अभी तक बदहाल पड़ी सड़कों से उन्हें काफी दिक्कतें होती थीं. लेकिन देर से ही सही आखिरकार इन सड़कों को ठीक किया जा रहा है यह उनके लिए काफी खुशी की बात है.