अल्मोड़ा: महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी इन दिनों उत्तराखंड के कुमाऊं दौरे पर हैं. शुक्रवार शाम को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी अल्मोड़ा पहुंचे थे. यहां उन्होंने अल्मोड़ा के सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम किया था और सुबह सोबन सिंह जीना यूनिवर्सिटी में पहुंचकर शिक्षकों के साथ संवाद किया.
इस दौरान शिक्षकों ने यूनिवर्सिटी से संबंधित समस्याओं के बारे में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को अवगत कराया. इस मौके पर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि आज मोदी सरकार में शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किये गये हैं. मोदी सरकार में देश मे नई शिक्षा नीति लागू की गई है, जिससे नए भारत का निर्माण होगा.
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि उन्हें अल्मोड़ा आकर काफी अच्छा लगा है. अल्मोड़ा में अब नया विश्वविद्यालय बन गया है, जिस तरह अल्मोड़ा से गोविंद बल्लभ पंत और सुमित्रानंदन पंत सरीखे महान लोगों की राष्ट्रीय फलक पर ख्याति है, मुझे विश्ववास है कि उसी तरह यह विश्वविद्यालय का भी आने वाले समय में नाम होगा.