ETV Bharat / state

अल्मोड़ा में ऐतिहासिक मां नंदा सुनंदा मेले का भव्य समापन, निकाली गई शोभा यात्रा - Almora Maa Nanda Sunanda

अल्मोड़ा के ऐतिहासिक मां नंदा सुनंदा मेले का भव्य समापन हो गया. इस दौरान नगर में मां नंदा सुनंदा की शोभा यात्रा निकाली गई. हजारों की संख्या में श्रद्वालु मां नंदा देवी के मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. जिसके बाद मां का डोला सीढ़ी बाजार होते हुए दुगालखोला स्थित डोबा नौला में पहुंचा, जहां पर मां नंदा सुनंदा की मूर्ति का विधिवत विसर्जन किया गया. रानीखेत में भी नंदा सुनंदा की भव्य शोभा यात्रा निकालने के साथ नंदा देवी महोत्सव का समापन हो गया.

almora
अल्मोड़ा
author img

By

Published : Sep 8, 2022, 9:32 AM IST

अल्मोड़ा: प्रसिद्ध नंदा देवी मेले का मां नंदा सुनंदा की डोला यात्रा के साथ ही समापन हो गया है. बुधवार को मां नंदा सुनंदा की भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. हजारों की संख्या में श्रद्वालु मां नंदा देवी के मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. इस दौरान लोगों ने अपने घरों की छतों से मां के दर्शन कर उन्हें भावुक विदाई दी.

बता दें, सुबह से ही नंदा देवी मंदिर में भक्तों का पूजा अर्चना के लिए सैलाब उमड़ा हुआ था. दिन में चंद वंशज केसी सिंह बाबा ने विधि विधान से मां नंदा सुनंदा की पूजा अर्चना की. बुधवार शाम मां नंदा सुनंदा की जयकारों के साथ शोभा यात्रा निकाली गयी. भक्त भजन कीर्तन एवं जयकारों के साथ मां की शोभा यात्रा में शामिल हुए. शोभा यात्रा नंदा देवी मंदिर से प्रारम्भ हो लाला बाजार, बंसल गली, माल रोड होते हुए देडयोड़ी पोखर तक पहुंची, जहां तल्ला महल से पुरोहितों ने मां की शोभा यात्रा की आरती उतारी.

मां नंदा सुनंदा मेले का भव्य समापन

जिसके बाद मां का डोला सीढ़ी बाजार, कचहरी बाजार, थाना बाजार होते हुए दुगालखोला स्थित डोबा नौला में पहुंचा. जहां पर मां नंदा सुनंदा की मूर्ति का विधिवत विसर्जन किया गया. इसी के साथ ही अल्मोड़ा के ऐतिहासिक नंदा देवी मेला सम्पन्न हो गया.
पढ़ें- प्रदोष व्रत आज, भोलेनाथ की कृपा पाने के लिए इस समय करें पूजन

रानीखेत में निकाली गई शोभा यात्रा: रानीखेत नगर में भी मां नंदा सुनंदा की भव्य शोभा यात्रा निकालने के साथ नंदा देवी महोत्सव का समापन हो गया. शोभा यात्रा में आस्था की भीड़ उमड़ी. मां नंदा सुनंदा की यात्रा में श्रदालु मां के जयकारे लगाते और भजन गाते चल रहे थे. जहां से शोभा यात्रा निकली लोगों ने जगह जगह स्वागत किया. भक्तों ने मां नंदा सुनंदा के दर्शन किए उहें पुष्प और अक्षत अर्पित किए. विभिन्न स्कूली बच्चों ने परंपरागत वेशभूषा में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. छोलिया नृत्य शोभा यात्रा के दौरान आकर्षण का केंद्र रहा. लोगों ने मां नंदा सुनंदा को नम आंखों से विदाई दी.

धोबीघाट को समीप मूर्तियों का विधि विधान के साथ विसर्जन कर दिया गया. इस अवसर पर नंदा देवी महोत्सव समिति के अध्यक्ष हरीश लाल साह यजमान दीपक बिष्ट, भुवन साह, विमल सती, मुकेश साह, एल एम चंद्रा, ब्लॉक प्रमुख हीरा रावत, पंकज जोशी, मनीष चौधरी, दीपक पंत, पुजारी विपिन चन्द्र पंत सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.

अल्मोड़ा: प्रसिद्ध नंदा देवी मेले का मां नंदा सुनंदा की डोला यात्रा के साथ ही समापन हो गया है. बुधवार को मां नंदा सुनंदा की भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. हजारों की संख्या में श्रद्वालु मां नंदा देवी के मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. इस दौरान लोगों ने अपने घरों की छतों से मां के दर्शन कर उन्हें भावुक विदाई दी.

बता दें, सुबह से ही नंदा देवी मंदिर में भक्तों का पूजा अर्चना के लिए सैलाब उमड़ा हुआ था. दिन में चंद वंशज केसी सिंह बाबा ने विधि विधान से मां नंदा सुनंदा की पूजा अर्चना की. बुधवार शाम मां नंदा सुनंदा की जयकारों के साथ शोभा यात्रा निकाली गयी. भक्त भजन कीर्तन एवं जयकारों के साथ मां की शोभा यात्रा में शामिल हुए. शोभा यात्रा नंदा देवी मंदिर से प्रारम्भ हो लाला बाजार, बंसल गली, माल रोड होते हुए देडयोड़ी पोखर तक पहुंची, जहां तल्ला महल से पुरोहितों ने मां की शोभा यात्रा की आरती उतारी.

मां नंदा सुनंदा मेले का भव्य समापन

जिसके बाद मां का डोला सीढ़ी बाजार, कचहरी बाजार, थाना बाजार होते हुए दुगालखोला स्थित डोबा नौला में पहुंचा. जहां पर मां नंदा सुनंदा की मूर्ति का विधिवत विसर्जन किया गया. इसी के साथ ही अल्मोड़ा के ऐतिहासिक नंदा देवी मेला सम्पन्न हो गया.
पढ़ें- प्रदोष व्रत आज, भोलेनाथ की कृपा पाने के लिए इस समय करें पूजन

रानीखेत में निकाली गई शोभा यात्रा: रानीखेत नगर में भी मां नंदा सुनंदा की भव्य शोभा यात्रा निकालने के साथ नंदा देवी महोत्सव का समापन हो गया. शोभा यात्रा में आस्था की भीड़ उमड़ी. मां नंदा सुनंदा की यात्रा में श्रदालु मां के जयकारे लगाते और भजन गाते चल रहे थे. जहां से शोभा यात्रा निकली लोगों ने जगह जगह स्वागत किया. भक्तों ने मां नंदा सुनंदा के दर्शन किए उहें पुष्प और अक्षत अर्पित किए. विभिन्न स्कूली बच्चों ने परंपरागत वेशभूषा में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. छोलिया नृत्य शोभा यात्रा के दौरान आकर्षण का केंद्र रहा. लोगों ने मां नंदा सुनंदा को नम आंखों से विदाई दी.

धोबीघाट को समीप मूर्तियों का विधि विधान के साथ विसर्जन कर दिया गया. इस अवसर पर नंदा देवी महोत्सव समिति के अध्यक्ष हरीश लाल साह यजमान दीपक बिष्ट, भुवन साह, विमल सती, मुकेश साह, एल एम चंद्रा, ब्लॉक प्रमुख हीरा रावत, पंकज जोशी, मनीष चौधरी, दीपक पंत, पुजारी विपिन चन्द्र पंत सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.