अल्मोड़ाः लोकतंत्र के महापर्व में उत्तराखंड के पांचों लोकसभा चुनाव के लिए मतदान हो गया है. अल्मोड़ा संसदीय सीट के लिए भी मतदान हो गया है. इस दौरान कई जगह ग्रामीणों ने विभिन्न मांगों को लेकर मतदान का बहिष्कार किया. कई बूथों पर एक भी वोट नहीं पड़े. हालांकि इस दौरान अधिकारी नाराज वोटरों को मनाते नजर आये, लेकिन अपने को उपेक्षित ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे. वहीं, इस बार टम्टा और टम्टा के बीच मुकाबला बेहद रोचक होने वाला है. अजय टम्टा केंद्रीय मंत्री और लोकसभा सदस्य हैं, जबकि प्रदीप टम्टा राज्यसभा सदस्य हैं. वहीं, अल्मोड़ा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा ने दुगलखोला में अपना मत डाला. वहीं, अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर 5 बजे तक 48.78 फीसदी मतदान हुआ.
Update:
- 6:30 PM: अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर 5 बजे तक 48.78 फीसदी मतदान हुआ.
- 4:30 PM: विधान सभा क्षेत्र सोमेश्वर बूथ संख्या 76 सिलानी, 107 रियूनी और बूथ संख्या 88 रणसिला में ईवीएम मशीन और वीवीपैड में खराबी के कारण प्रशासन को तीनों बूथों में मशीन बदलना पड़ा.
- लोहाघाट विधानसभा के कायल बूथ और चंपावत विधानसभा के रूइया के मतदाताओं ने किया चुनाव बहिष्कार, सड़क की मांग को लेकर अड़े ग्रामीण.
- दोपहर तीन बजे तक उत्तराखंड में 46.59% प्रतिशत मतदान हुआ.
- राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा के गोद लिए गांव में ही वोटिंग का बहिष्कार. बागेश्वर के बाछम गांव के उमला प्राइमरी स्कूल में बने बूथ पर पसरा सन्नाटा, कोई भी ग्रामीण वोट देने नहीं पहुंचा.
- 1:00 PM: बागेश्वर में 1 बजे तक 35.56 प्रतिशत मतदान.
- 1:00 PM: एक बजे तक अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर 36.70 फीसदी मतदान हुआ.
- चंपावत के रूइया बूथ और लोहाघाट विधानसभा के कायल बूथ में सड़क की मांग को लेकर चुनाव बहिष्कार, नहीं पड़े एक भी वोट.
- पिथौरागढ़ के डीडीहाट तहसील के उसैल बूथ में ईवीएम मशीन खराब, अभी तक कुल 101 वोट पड़े हैं. 1 घंटे से मतदान बाधित है. ईवीएम सुचारू करने में जुटा प्रशासन.
- अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर 25.12 फीसदी मतदान.
- पिथौरागढ़ में 11 बजे तक 24.72 फीसदी मतदान.
- नैनीताल के भीमताल में लोगो दिख रहा खासा उत्साह, 12 बजे तक 15 % मतदान.
- पिथौरागढ़ के 5 बूथों में बोयल, काणाधार, साईपोलो, गांधीनगर, क्विरिजिमिया के ग्रामीणों ने किया मतदान बहिष्कार, पोलिंग बूथों में सन्नाटा पसरा हुआ है. 11 बजे तक नहीं पड़ा एक भी वोट नहीं पड़ा है. जिला प्रशासन ग्रामीणों को मनाने में जुटा है. सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सेवाओं को लेकर मतदान बहिष्कार.
- 11:00 AM: अल्मोड़ा लोकसभा सीट में 7 से 11 बजे तक 18 प्रतिशत मतदान.
- जागेश्वर विधानसभा के कलौटा गांव के ग्रामीणों को मनाने में कामयाब हुआ प्रशासन की टीम. ग्रामीणों ने सड़क की मांग को लेकर मतदान बहिष्कार का किया था ऐलान.
- नैनीताल से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने रानीखेत के सदर बाजार में अपना वोट डाला, अजय रानीखेत निवासी हैं.
- गंगोलीहाट विधानसभा में 104 साल की खेमली देवी ने अपने मत का प्रयोग किया. आजादी के बाद से ही लगातार अपने मत का प्रयोग करती आ रही है.
- 10:00 AM: अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर 10.62 प्रतिशत मतदान.
- 10:00 AM: बागेश्वर के गरुड़ ब्लॉक के बूथ न.-85 में ईवीएम मशीन खराब, मतदान हुआ प्रभावित.
- कपकोट विधानसभा क्षेत्र - 11.31% मतदान
- बागेश्वर विधानसभा क्षेत्र- 11.63%
- कुल मतदान प्रतिशत-11.49%
- 9:00 AM: अल्मोड़ा में 7 से 9 बजे 9.6 फीसदी हुआ मतदान.
- बागेश्वर के भतरौला बूथ में यूथ आइकन कवींद्र सिंह, यूथ एम्बेसडर उत्तराखंड और इलेक्शन कमीशन ने डाला वोट.
- 7:50 AM: अल्मोड़ा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा ने दुगलखोला में मतदान किया.
- 7:39 AM: बागेश्वर के सैनिक आवास गृह में मशीन खराब, केवल तीन लोगों ने किया मतदान.
उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर 7856268 मतदाता कुल 52 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया और शाम पांच बजे चला. निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए प्रदेश को 237 सेक्टर और 1371 जोन में बांटा गया था. कुल 11229 पोलिंग बूथों पर 56145 कार्मिक तैनात किए गए थे. जबकि 11235 रिजर्व में रखे गए.
बता दें कि चीन और नेपाल की सीमा से सटी अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ सीट अपने अलग मिजाज के लिए जानी जाती है. अल्मोड़ा सीट के चार जिले अपनी ठेठ पहाड़ी संस्कृति के कारण प्रदेश में अलग पहचान रखते हैं. अल्मोड़ा लोकसभा सीट में अल्मोड़ा, बागेश्वर,चंपावत और पिथौरागढ़ जिले की 14 विधानसभाएं आती हैं. इस समय इस सीट पर बीजेपी के अजय टम्टा यहां से मौजूदा सांसद हैं. साल 2009 से यह लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है. इस बार फिर से बीजेपी ने अजय टम्टा पर भरोसा जताया है. वहीं कांग्रेस ने भी अपने भरोसेमंद चेहरे पर दांव खेलकर यहां की चुनावी लड़ाई को और भी रोचक बना दिया है.
बड़े चेहरे
- अजय टम्टा- बीजेपी
- प्रदीप टम्टा - कांग्रेस
- सुदंर धौनी (बीएसपी)
- के एल आर्या (यूकेडी)
कुल मिलाकर इस बार 6 प्रत्याशी अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. 2009 में हार का स्वाद चखने वाले अजय टम्टा को इस बार यहां से बड़ी जीत मिली. जिसके बाद अजय टम्टा को मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिली और उन्हें कपड़ा राज्य मंत्री बनाया गया.