अल्मोड़ा: 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने के उद्देश्य से उत्तराखंड सरकार ने किसानों के लिए कई योजनाएं चला रही है. इसी में से एक योजना के तहत सहकारी बैंक के माध्यम से किसानों को बिना ब्याज के ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है. आगामी छह फरवरी को अल्मोड़ा और बागेश्वर जिले में किसानों के लिए ऋण वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
ऋण वितरण कार्यक्रम में अल्मोड़ा-बागेश्वर जिले के डेढ़ हजार पात्र आवेदकों को दीनदयाल उपाध्यक्ष किसान कल्याण योजना के ऋण वितरण के चेक सौंपे जाएंगे. इस बारे मेंसहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल ने बताया कि राज्य सरकार ने किसानों की आय को दोगुनी करने के लिए दीनदयाल उपाध्यक्ष किसान कल्याण योजना शुरू की है. जिसके अंतर्गत कृषकों को कृषि कार्य के लिए एक लाख रुपए अन्य कृषियेत्तर कार्य के लिए तीन लाख रुपये और स्वयं सहायता समूहों को पांच लाख रुपये तक का ऋण शून्य प्रतिशत ब्याज पर उपलब्ध कराया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि 2020-21 में अल्मोड़ा और बागेश्वर जिले में समिति-बैंक के माध्यम से 115.75 करोड़ रुपये का ऋण वितरण ब्याज रहित किया जाना है, जबकि वर्तमान में 12523 कृषकों को 63.14 करोड़ का ऋण बैंक के माध्यम से दिया जा चुका है. आगामी 6 फरवरी को प्रत्यके ब्लाक मुख्यालय में ऋण वितरण कार्यक्रम चलाया जाएगा. जिसमें अल्मोड़ा-बागेश्वर के कुल 1500 पात्र आवेदकों को ऋण वितरण के चेक सौंपे जाएंगे.
अध्यक्ष लटवाल ने समिति-बैंक की ओर से संचालित की जा रही शून्य ब्याज प्रतिशत समेत अन्य योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना काल में कई प्रवासी देश के अलग-अलग प्रांतो से अपने घर लौटे है. प्रवासियों व बेरोजगारों को स्वरोजगार की ओर प्रेरित करने के लिए सरकार द्वारा मुख्यमंत्री मोटर साइकिल टैक्सी योजना चलाई जा रही है. जिसके अंतर्गत आवेदकों को 1.25 लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है. इस योजना के तहत लाभार्थी को 2 साल तक किसी प्रकार का ब्याज नहीं देना होगा, जबकि तीसरे साल में ब्याज चुकाना होगा.
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने के लिए बैंक की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे है. इसी को देखते हुए देश में पहली बार जिला सहकारी बैंक अल्मोड़ा को यश बैंक के माध्यम से क्यूआर कोड आवंटित हुआ है. बैंक के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और डायरेक्टर को इसका श्रेय देते हुए उन्होंने सभी का आभार जताया. क्यूआर कोड को स्कैन करने से डिजिटल भुगतान किया जा सकता है.