सोमेश्वर: वन विभाग के रेंज कार्यालय सोमेश्वर के अंतर्गत रोदपुर में मंगलवार सुबह एक मादा गुलदार का शव मिला है. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और वन रेंज कार्यालय सोमेश्वर में उसका पोस्टमॉर्टम किया गया है.
पढ़ें- वर्ल्ड वेटलैंड डे : पानी ही जिंदगानी, दुनियाभर में जागरूकता बढ़ाने की जरूरत
वन क्षेत्राधिकारी बिशन लाल ने बताया कि ग्रामीणों ने गांव के पास गुलदार को मृत अवस्था में पड़ा हुआ देखा था. इसकी सूचना उन्होंने वन विभाग को दी थी. वन दरोगा भूपाल सिंह को टीम के साथ मौके पर भेजा गया था. वो शव को रेंज कार्यालय सोमेश्वर लेकर आए, जहां गुलदार का पोस्टमॉर्टम किया गया.
वन क्षेत्राधिकारी बिशन लाल के मुताबिक गुलदार की लंबाई लगभग 2 मीटर और ऊंचाई 65 सेंटीमीटर थी. जिसकी उम्र तीन साल के आसपास थी. गुलदार के शरीर में अनेक नाखूनों के घाव मौजूद थे. जिससे माना जा रहा है कि उसकी मृत्यु वन्य जीवों के आपसी संघर्ष के कारण हुई है.