अल्मोड़ा: विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने अपनी विधानसभा क्षेत्र अल्मोड़ा में पपरसैली-बल्टा सड़क मार्ग का शिलान्यास किया. करीब 6 किलोमीटर लम्बी सड़क की लागत ₹292.41 लाख है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पपरसैली-बल्टा मोटर मार्ग बल्टा, बिन्तोला और भूल्योड़ा गांव को जोड़ेगा.
बता दें, ये सभी गांव सब्जी उत्पादन के लिए जाने जाते हैं. इन दूरस्थ गांवों में सड़क पहुंचने से ग्रामीण अपनी सब्जी और दुग्ध उत्पादों को आसानी से बाजार तक पहुंचा सकेंगे.
पढ़ें- पहले BJP कार्यकर्ताओं ने कोतवाल को हटवाया, अब बहाली के लिए कांग्रेसियों का प्रदर्शन
इस मौके पर विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा कि जिन गांवों को सड़कों से जोड़ा जा रहा है ये गांव सब्जी उत्पादन के लिए मशहूर हैं. अभी तक इन गांवों में सड़क नहीं होने से ग्रामीणों को अपने उत्पादों को बाजार तक लाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. यहां के ग्रामीण राज्य बनने के बाद से ही यहां सड़क की मांग कर रहे थे. इस दौरान सड़क के गांव में आने से ग्रामीणों में भी काफी खुशी देखी गयी.