अल्मोड़ा: डेनमार्क में आयोजित पांच दिवसीय सुपर-750 डेनमार्क ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता शुरू हो गई है. पहले दिन भारतीय खिलाड़ी अल्मोड़ा निवासी लक्ष्य सेन ने फ्रांस के प्रसिद्ध खिलाड़ी क्रिस्टो पोपोव को हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है. यह प्रतियोगिता 13 से 18 अक्टूबर तक चलेगी. लक्ष्य के दूसरे दौर में पहुंचने पर उनके गृह जनपद अल्मोड़ा में खुशी की लहर है.
उत्तराखंड स्टेट बैडमिंटन संघ के प्रदेश सचिव बीएस मनकोटी ने कहा कि, डेनमार्क में आयोजित सुपर-750 डेनमार्क ओपन में पहले दिन लक्ष्य सेन ने शानदार प्रदर्शन किया है. लक्ष्य ने फ्रांस के क्रिस्टो पोपोव को बैडमिंटन प्रतियोगिता में 21-9 व 21-15 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है.
पढ़ें: डेनमार्क ओपन प्रतियोगिता: अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन दिखाएंगे दम, यूरोप में करेंगे ट्रेनिंग
बता दें कि क्रिस्टो पोपोव 2019 के यूरोपियन चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता है. साथ ही पूर्व में जूनियर वर्ल्ड नंबर-1 रह चुके हैं. लक्ष्य सेन और क्रिस्टो पोपोव की अभी तक 4 बार भिड़ंत हुई है. जिसमें 3 बार लक्ष्य ने विजय प्राप्त की है. लक्ष्य का अगला मुकाबला बेल्जियम के मैक्सिमे मुरैना व डेनमार्क के हंस वितिन्गहस के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा.