ETV Bharat / state

मजदूरों की समस्या को लेकर कुंजवाल ने सरकार पर साधा निशाना - Former Assembly Speaker Govind Singh Kunjwal

लॉकडाउन में मज़दूरों और प्रवासियों की समस्या को लेकर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व वर्तमान जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल
विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल
author img

By

Published : May 28, 2020, 9:37 PM IST

अल्मोड़ाः लॉकडाउन में मज़दूरों और प्रवासियों की समस्या को लेकर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व वर्तमान जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की कोरोना से बचने के लिए गई व्यवस्था को असफल करार दिया है. साथ ही आरोप लगाया कि आज पूरा देश सरकार की गलत नीतियों के कारण बेहाल हो गया है. वहीं, उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि मजदूरों को फौरी राहत देते हुए हर मजदूर के खाते में कम से कम 25 हजार रुपये डालें.

विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने सरकार पर साधा निशाना.

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि लॉकडाउन से सबसे ज्यादा मजदूर वर्ग प्रभावित हुआ है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरो के दर्द के जो दृश्य देखने को मिले, वो दिल को झकझोरने वाले थे. ऐसे दृश्य भारत में कभी नहीं देखने को मिले. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि इसके लिए पूरी तरह केंद्र सरकार जिम्मेदार है, जिसने बिना पूर्व व्यवस्था के अचानक लॉकडाउन लगा दिया. जिस कारण मजदूर वर्ग को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा. आज पूरा देश सरकार की गलत नीतियों के कारण बेहाल हो गया है.

वहीं, उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि बाहर से घर आ रहे प्रवासियों के साथ भी सरकार ने छल किया है. बाहर से प्रवासी आज अपने निजी खर्चे से या फिर घर से पैसा मंगवाकर वापस अपने घरों को लौट रहे हैं, जबकि सरकार पहले उनके खर्चे को खुद उठाने की बात कह चुकी है.

अल्मोड़ाः लॉकडाउन में मज़दूरों और प्रवासियों की समस्या को लेकर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व वर्तमान जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की कोरोना से बचने के लिए गई व्यवस्था को असफल करार दिया है. साथ ही आरोप लगाया कि आज पूरा देश सरकार की गलत नीतियों के कारण बेहाल हो गया है. वहीं, उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि मजदूरों को फौरी राहत देते हुए हर मजदूर के खाते में कम से कम 25 हजार रुपये डालें.

विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने सरकार पर साधा निशाना.

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि लॉकडाउन से सबसे ज्यादा मजदूर वर्ग प्रभावित हुआ है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरो के दर्द के जो दृश्य देखने को मिले, वो दिल को झकझोरने वाले थे. ऐसे दृश्य भारत में कभी नहीं देखने को मिले. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि इसके लिए पूरी तरह केंद्र सरकार जिम्मेदार है, जिसने बिना पूर्व व्यवस्था के अचानक लॉकडाउन लगा दिया. जिस कारण मजदूर वर्ग को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा. आज पूरा देश सरकार की गलत नीतियों के कारण बेहाल हो गया है.

वहीं, उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि बाहर से घर आ रहे प्रवासियों के साथ भी सरकार ने छल किया है. बाहर से प्रवासी आज अपने निजी खर्चे से या फिर घर से पैसा मंगवाकर वापस अपने घरों को लौट रहे हैं, जबकि सरकार पहले उनके खर्चे को खुद उठाने की बात कह चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.