ETV Bharat / state

दो दिवसीय दौरे पर अल्मोड़ा पहुंचे कुमाऊं कमिश्नर, जिला विकास प्राधिकरण पर की चर्चा

कुमाऊं कमिश्नर अरविन्द सिंह ह्यांकी मंगलवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर अल्मोड़ा पहुंचे. इस दौरान जिला विकास प्राधिकरण को लेकर महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई.

etv bharat
दो दिवसीय दौरे पर आज अल्मोड़ा पहुंचे कमिश्नर अरविन्द सिंह ह्यांकी
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 7:47 PM IST

अल्मोड़ा: कुमाऊं आयुक्त अरविंद सिंह ह्यांकी अपने दो दिवसीय दौरे पर आज अल्मोड़ा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विकास भवन में अधिकारियों के साथ जिला विकास प्राधिकरण की महत्वपूर्ण बैठक ली. बैठक के दौरान उन्होंने प्राधिकरण द्वारा पास किए गए नक्शे व अन्य गतिविधियों की जानकारी ली.

कुमाऊं आयुक्त अरविंद सिंह ह्यांकी ने कहा कि प्राधिकरण का अभी मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है. साथ ही पुराने बने मकानों को चिह्नित किया जा रहा. जिससे लोगों को मानचित्रों को लेकर परेशानी न हो. जिला विकास प्राधिकरण का मुख्य उदेश्य लोगों को सुविधा देकर सुनियोजित विकास करना है. उन्होंने बताया कि मास्टर प्लान बनाया जाना है. जिससे लोगों की परेशानियां कम हो सके. बैठक में विभिन्न प्रस्तावों पर मुहर लगी. उन्होंने कहा कि प्राधिकरण से होने वाली आय को किसी अवस्थापना में लगाया जाए, ताकि लोगों को प्राधिकरण द्वारा किए गए विकास कार्य दिखाई दें.

पढ़ें- उत्तराखंड में बढ़ा गजराज का कुनबा, हाथियों की संख्या हुई 2026

जिलाधिकारी ने बताया कि प्राधिकरण से प्राप्त धनराशि के मद से रैम्जे स्कूल व संग्रहालय के हाल का सौन्दर्यीकरण भी किया गया है. बता दें कि अल्मोड़ा में जिला विकास प्राधिकरण का लंबे समय से विरोध चल रहा. जिसमें सर्वदलीय संघर्ष समिति से जुड़े लोग लगभग दो सालों से जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि प्राधिकरण लगने के बाद लोगों को भवन के निर्माण करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

अल्मोड़ा: कुमाऊं आयुक्त अरविंद सिंह ह्यांकी अपने दो दिवसीय दौरे पर आज अल्मोड़ा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विकास भवन में अधिकारियों के साथ जिला विकास प्राधिकरण की महत्वपूर्ण बैठक ली. बैठक के दौरान उन्होंने प्राधिकरण द्वारा पास किए गए नक्शे व अन्य गतिविधियों की जानकारी ली.

कुमाऊं आयुक्त अरविंद सिंह ह्यांकी ने कहा कि प्राधिकरण का अभी मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है. साथ ही पुराने बने मकानों को चिह्नित किया जा रहा. जिससे लोगों को मानचित्रों को लेकर परेशानी न हो. जिला विकास प्राधिकरण का मुख्य उदेश्य लोगों को सुविधा देकर सुनियोजित विकास करना है. उन्होंने बताया कि मास्टर प्लान बनाया जाना है. जिससे लोगों की परेशानियां कम हो सके. बैठक में विभिन्न प्रस्तावों पर मुहर लगी. उन्होंने कहा कि प्राधिकरण से होने वाली आय को किसी अवस्थापना में लगाया जाए, ताकि लोगों को प्राधिकरण द्वारा किए गए विकास कार्य दिखाई दें.

पढ़ें- उत्तराखंड में बढ़ा गजराज का कुनबा, हाथियों की संख्या हुई 2026

जिलाधिकारी ने बताया कि प्राधिकरण से प्राप्त धनराशि के मद से रैम्जे स्कूल व संग्रहालय के हाल का सौन्दर्यीकरण भी किया गया है. बता दें कि अल्मोड़ा में जिला विकास प्राधिकरण का लंबे समय से विरोध चल रहा. जिसमें सर्वदलीय संघर्ष समिति से जुड़े लोग लगभग दो सालों से जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि प्राधिकरण लगने के बाद लोगों को भवन के निर्माण करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.