अल्मोड़ा: कुमाऊं आयुक्त राजीव रौतेला ने वीडियों कांफ्रेसिंग कर जिला योजना, राज्य सेक्टर, केन्द्र सहायतित योजनाओं के तहत खर्च की गयी धनराशि की समीक्षा की. आयुक्त राजीव रौतेला ने जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत मार्च तक शत प्रतिशत बजट खर्च करने के निर्देश दिए.
आयुक्त राजीव रौतेला ने कहा कि पूर्ण व्यय नहीं किये जाने पर संबंधित विभागीय अधिकारी की जिम्मेदारी तय करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. अल्मोड़ा में जिला योजना में स्वीकृत धनराशि 45.23 करोड़ में से अभी तक 37.63 करोड़ रुपए (82 प्रतिशत) खर्च किये गये हैं.
पढ़ें: ठेकेदार पर शोषण का आरोप, वेतन से काटा जा रहा है GST
आयुक्त रौतेला ने समाज कल्याण विभाग के शिविर में धनराशि व्यय नहीं होने, वन विभाग और पशुपालन द्वारा कम व्यय किये जाने पर संबंधित अधिकारियों को इस महीने के अंत तक प्रगति रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिये.
उन्होंने कहा कि नवगठित पंचायतों को जानकारी के अभाव में धनराशि लैप्स न हो जाए इसके लिए उन्हें प्रशिक्षण व मदों की जानकारी संबंधित खंड विकास अधिकारियों के माध्यम से दी जाए.अल्मोड़ा जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि सभी सेक्टरों में मार्च के अंत तक पूर्ण धनराशि खर्च कर ली जायेगी. इसके लिए समय-समय पर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं.