ETV Bharat / state

ग्रामीणों को एलपीजी सिलेंडर के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर, केएमवीएन ने दी सौगात - Gas distribution in Ranikhet

केएमवीएन की पहल पर ग्रामीणों को गैस वाहन के माध्यम से उनके घर ही गैस सिलेंडर उपलब्ध हो सकेंगे. केएमवीएन उपाध्यक्ष रेनू अधिकारी ने गैस वितरण वाहन को हरी झंडी दिखाकर गांवों के लिए रवाना किया.

ranikhet
सिलेंडर वाहन से घर पहुंचेगी गैस
author img

By

Published : Mar 19, 2020, 12:47 PM IST

Updated : Mar 19, 2020, 2:28 PM IST

रानीखेत: ताड़ीखेत विकासखंड के कई गांवों के ग्रामीणों को अब एलपीजी सिलेंडर के लिए लंबी दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी. केएमवीएन की पहल पर अब ग्रामीणों को वाहन के माध्यम से उनके घर ही एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध हो पाएगी. केएमवीएन उपाध्यक्ष रेनू अधिकारी ने एलपीजी सिलेंडर वितरण वाहन को हरी झंडी दिखाकर गांवों के लिए रवाना किया.

ताड़ीखेत विकासखंड के सुदूर सगनेटी सहित कई गांवों के ग्रामीणों को घरेलू गैस के लिए काफी दूरी तय करनी पड़ती थी. ऐसे में ग्रामीणों की सहूलियत और मांग को ध्यान में रखते हुए केएमवीएन ने खास पहल की है. जिससे ग्रामीणों को उनके घर पर ही गैस सिलेंडर उपलब्ध हो सकेगी. गैस वितरण वाहन को हरी झंडी दिखाते हुए केएमवीएन उपाध्यक्ष रेनू अधिकारी ने बताया कि अब ग्रामीणों को उनके घर पर ही एलपीजी सिलेंडर मुहैया हो पाएगा.

सिलेंडर वाहन से घर पहुंचेगी एलपीजी.

उन्होंने कहा कि जो गांव अभी तक इस सुविधा से वंचित है, जल्द ही वहां भी सिलेंडर वाहन पहुंचाने के प्रयास किए जाएंगें. इस मौके पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश पंत ने कहा कि सिलेंडर वाहन पहुंचने से दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को इस सुविधा का लाभ मिल सकेगा.

ये भी पढ़ें: हरकी पैड़ी: गंगा आरती में नहीं शामिल हो सकेंगे श्रद्धालु, सोशल मीडिया पर किया जाएगा LIVE

वहीं, इस कार्यक्रम के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश पंत सहित कुंवर गुसाईं, ध्यान सिंह, जगदीश बुधानी, राम सिंह सहित गैस एजेंसी मैनेजर सुरेंद्र जलाल और श्यामा चरण कांडपाल आदि मौजूद रहे.

रानीखेत: ताड़ीखेत विकासखंड के कई गांवों के ग्रामीणों को अब एलपीजी सिलेंडर के लिए लंबी दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी. केएमवीएन की पहल पर अब ग्रामीणों को वाहन के माध्यम से उनके घर ही एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध हो पाएगी. केएमवीएन उपाध्यक्ष रेनू अधिकारी ने एलपीजी सिलेंडर वितरण वाहन को हरी झंडी दिखाकर गांवों के लिए रवाना किया.

ताड़ीखेत विकासखंड के सुदूर सगनेटी सहित कई गांवों के ग्रामीणों को घरेलू गैस के लिए काफी दूरी तय करनी पड़ती थी. ऐसे में ग्रामीणों की सहूलियत और मांग को ध्यान में रखते हुए केएमवीएन ने खास पहल की है. जिससे ग्रामीणों को उनके घर पर ही गैस सिलेंडर उपलब्ध हो सकेगी. गैस वितरण वाहन को हरी झंडी दिखाते हुए केएमवीएन उपाध्यक्ष रेनू अधिकारी ने बताया कि अब ग्रामीणों को उनके घर पर ही एलपीजी सिलेंडर मुहैया हो पाएगा.

सिलेंडर वाहन से घर पहुंचेगी एलपीजी.

उन्होंने कहा कि जो गांव अभी तक इस सुविधा से वंचित है, जल्द ही वहां भी सिलेंडर वाहन पहुंचाने के प्रयास किए जाएंगें. इस मौके पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश पंत ने कहा कि सिलेंडर वाहन पहुंचने से दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को इस सुविधा का लाभ मिल सकेगा.

ये भी पढ़ें: हरकी पैड़ी: गंगा आरती में नहीं शामिल हो सकेंगे श्रद्धालु, सोशल मीडिया पर किया जाएगा LIVE

वहीं, इस कार्यक्रम के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश पंत सहित कुंवर गुसाईं, ध्यान सिंह, जगदीश बुधानी, राम सिंह सहित गैस एजेंसी मैनेजर सुरेंद्र जलाल और श्यामा चरण कांडपाल आदि मौजूद रहे.

Last Updated : Mar 19, 2020, 2:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.