देहरादून: अगर आप अक्सर ट्रेन का सफर करते हैं तो अब आपको अपने मोबाइल को चार्ज करने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. दरअसल, रेल यात्रियों की सुविधा के लिए दून रेलवे स्टेशन पर जल्द ही मोबाइल चार्जिंग कियोस्क (mobile charging kiosk) सिस्टम लगाया जाएगा. जिससे यात्री 5 मिनट में अपने मोबाइल फोन को 100% चार्ज कर सकते हैं.
रेलवे की ओर से अहमदाबाद की एक निजी कंपनी को रेलवे स्टेशन के सभी पांचों प्लेटफॉर्म्स के 10 अलग-अलग स्थानों पर मोबाइल चार्जिंग कियोस्क सिस्टम लगाने की जिम्मेदारी दी गई है. इस संबंध में दून रेलवे स्टेशन के निदेशक गणेश चंद्र ठाकुर ने बताया कि इस मोबाइल चार्जिंग मशीन की मदद से यात्री मात्र 10 रुपए शुल्क चुका कर चंद मिनटों में अपना मोबाइल फोन चार्ज कर सकते हैं.
पढ़ें-उत्तराखंड की इन तीन जगहों पर भी आप कर सकेंगे पैराग्लाइडिंग, ट्रायल रहा सफल
गौरतलब है कि एक सामान्य एटीएम मशीन की तरह दिखने वाला यह मोबाइल चार्जिंग कियोस्क सिस्टम जल्द दून रेलवे स्टेशन के 10 अलग अलग स्थानों पर लगा दिया जाएगा. जिससे यात्रियों को सहूलियत होगी. वहीं देहरादून रेलवे स्टेशन के साथ जल्द ही हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों की सुविधा के लिए इस सिस्टम को लगाया जाएगा.