अल्मोड़ा: लंबे समय से बंद चल रहे प्रसिद्ध जागेश्वर धाम के पट आगामी एक जुलाई से स्थानीय श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोले जाएंगे. इस दौरान अन्य धार्मिक क्रिया-कलाप (यज्ञोपवीत, कर्मकाण्ड) बंद रहेंगे. मंदिर में हर दिन अधिकतम 100 लोग ही दर्शन कर पाएंगे. दर्शन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन पास जारी किए जाएंगे. जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में जागेश्वर मंदिर समिति, स्थानीय जनप्रतिनिधियों की बैठक में यह फैसला लिया गया.
जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने बताया कि जागेश्वर मंदिर समिति, स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मंदिर खोलने के लिए बैठक की गई. जिसमें ये तय हुआ कि जागेश्वर मंदिर को एक जुलाई से जिले के श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोला जाएगा. इस दौरान अन्य धार्मिक क्रिया-कलाप (यज्ञोपवीत, कर्मकाण्ड) आदि बंद रहेंगे. बैठक में यह भी सहमति बनी कि मंदिर में प्रतिदिन 100 लोग ही दर्शन कर पाएंगे. मंदिर में पूजा-पाठ पहले की तरह ऑनलाइन होगी. मंदिर दर्शन हेतु सुबह आठ बजे से सांय पांच बजे तक श्रद्धालुओं के लिए खुला रहेगा. दर्शन व मंदिर में प्रवेश करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन पास जारी किए जाएंगे. बिना पास के मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा.
ये भी पढ़ें: CM ने वर्चुअल रैली के माध्यम से किया जनसंवाद, गिनाई सरकार की उपलब्धियां
जिलाधिकारी ने बताया कि मंदिर परिसर को समय-समय पर सैनिटाइज व स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार मास्क व समाजिक दूरी का पालन किया जाएगा. मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. इस दौरान आरतोला व भगरतोला मार्ग पर प्रवेश करने के लिए दो बैरियर बनाए जाएंगे, साथ ही वहां पर आने वाले श्रद्धालुओं की पूर्ण जानकारी व पास आदि की चेकिंग की जाएगी.