अल्मोड़ा: जिले में निर्माणाधीन अंतरराज्यीय बस अड्डा बजट के अभाव में लंबे समय से अधर में लटका हुआ है. चार साल बीत जाने के बाद भी इस बस अड्डे का निर्माण पूरा नहीं हो सका है.
बता दें कि कांग्रेस सरकार ने अल्मोड़ा में 16.49 करोड़ रुपये की लागत से 2016 में अंतरराज्यीय बस अड्डे के निर्माण की स्वीकृति दी थी. इसके निर्माण का कार्य यूपी निर्माण निगम को सौंपा गया था. शासन से इस बस अड्डे के निर्माण के लिए अभी तक कुल साढ़े सात करोड़ की धनराशि ही कार्यदायी संस्था को दी है. जिससे अभी तक आधा कार्य पूरा नहीं हो पाया है. गौर हो कि यह कार्य लंबे समय से अधर में लटका हुआ है.
ये भी पढ़ें: CM त्रिवेंद्र ने बरगद का पौधा लगाकर किया हरेला का शुभारंभ, आज रोपे जा रहे हैं 3 लाख पौधे
वर्तमान में इस भवन में पार्किंग, सड़क, स्टोर भवन, कैंटीन, दुकानें, पेट्रोल पंप, गार्ड रुम आदि का निर्माण होना है. ये सब कब तक बन पाएंगे, ये तो शासन से मिलने वाले बजट पर ही निर्भर होगा. विधानसभा के उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने इस अधूरे कार्य का जिम्मेदार कांग्रेस सरकार के नेताओं को ठहराया है. साथ ही उनका कहना है कि निर्माणाधीन आईएसबीटी का कार्य धीमा इसलिए रहा क्योंकि पिछली कांग्रेस सरकार में यह कार्य उनके नेताओं के हाथ में था. उन्होंने बताया कि शासन ने इसके निर्माण के लिए 2 करोड़ रुपये जारी किए हैं. कोविड-19 के कारण मजदूर न मिलने से कार्य बंद पड़ा है. जल्द ही इस कार्य को पूरा किया जाएगा.