अल्मोड़ा: अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के मानकों में फिट न बैठ पाने के चलते पंतनगर एयरपोर्ट को शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है. एयरपोर्ट को नैनीताल जिले के वरहैनी में शिफ्ट किया जा रहा है, लेकिन सरकार ऐसा नहीं चाहती है. वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को सबको यह कहकर चौंका दिया कि एयरपोर्ट अल्मोड़ा में शिफ्ट करने की तकनीकी सहमति मिल चुकी है. अब इसके बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय इस पर काम करेगा.
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: व्यापारी की हत्या पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया, कहा- बिगड़ती कानून-व्यवस्था के लिए सरकार जिम्मेदार
बता दें कि अब तक पंतनगर एयरपोर्ट को नैनीताल जिले में शिफ्ट करने की बात कही जा रही थी. लेकिन अब अल्मोड़ा का नाम सामने आने के बाद भी कांग्रेस पंतनगर में ही एयरपोर्ट को रखने की मांग कर रही है. दरअसल, कुमाऊं में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाया जाना है. पंतनगर एयरपोर्ट का रेलवे मार्गों के अनुसार न होने के कारण इसको शिफ्ट किया जाना है.