सोमेश्वर: उद्योग व्यापार मंडल सोमेश्वर के चुनाव संपन्न होने के बाद पहली बैठक में व्यापारियों ने बाजार की स्वच्छता, जल निकासी और अतिक्रमण आदि पर व्यापक चर्चा की. बैठक में तय किया गया कि जो व्यक्ति खुले में कूड़ा कचरा फेंकेगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बैठक में लोक निर्माण विभाग से शीघ्र जल निकासी की नालियों को खोलने की मांग की गई.
शुकवार को उद्योग व्यापार मंडल सोमेश्वर की एक बैठक रामलीला मंच में संपन्न हुई. जिसमें सोमेश्वर बाजार की तमाम समस्याओं पर चर्चा की गई. बैठक में अनेक प्रस्ताव पारित किए गए. नव नियुक्त व्यापार मंडल अध्यक्ष आनंद सिंह बोरा की अध्यक्षता में हुई बैठक में व्यापारियों ने स्वच्छता, आय-व्यय, बाजार की जल निकासी समस्या, अतिक्रमण और अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की.
पढ़ें- डीजीपी अनिल रतूड़ी ने पुलिस मुख्यालय में कर्मचारियों को दिलाई शपथ
इस मौके पर तय किया गया कि बाजार में कहीं भी दुकान या घरों का कूड़ा फेंके जाने पर मकान मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. अगर व्यापार मंडल के किसी भी पंजीकृत व्यवसाई का निधन होता है तो पूरे दिन के लिए बाजार को बंद रखा जाएगा. इसके अलावा जो भी व्यापारी मासिक बंदी के दिन अपना व्यापारिक प्रतिष्ठान खोलेगा. वह 500 रुपए सहयोग राशि व्यापार मंडल के पास जमा करेगा. यह भी तय किया गया कि सोमेश्वर बाजार में रहकर गांवों में फेरी आदि का व्यवसाय करने वाले भी निर्धारित शुल्क जमा करेंगे.