अल्मोड़ा: भारत सरकार के संयुक्त सचिव उपेंद्र कुमार जोशी आज अल्मोड़ा दौरे पर रहे. अल्मोड़ा पहुंचकर उन्होंने विकास भवन सभागार में डीएम समेत जिले के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर जनपद में जल शक्ति अभियान एवं अमृत सरोवर परियोजना के तहत किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की.
इस दौरान उन्होंने अमृत सरोवर योजना के लिए चयनित स्थलों के बारे में विस्तार से जानकारी ली. इसके लिए जिले में किए गए कार्यों की समीक्षा भी की. इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पांडे ने बताया कि जनपद में अमृत सरोवर के लिए 79 स्थलों का चयन किया गया है. जिसमे 2,66,625 क्यूबिक मीटर जल क्षमता है. उन्होंने बताया अमृत सरोवर में 56 स्थलों के लिए लिए कार्य प्रारंभ हो चुका है.
पढ़ें-उत्तरकाशी हादसे के बाद कहां थे 'सरकार', एक हजार KM दूर से घटनास्थल पहुंचे CM शिवराज
भारत सरकार के संयुक्त सचिव उपेंद्र कुमार जोशी ने कहा वर्षा के जल को स्टोर करने के लिए विशेष प्रयास किए जाएं. मुख्य विकास अधिकारी ने बताया जनपद की कोसी, गगास, रामगंगा, सुयाल एवं पनार नदियों पर जल संचयन के लिए विशेष कार्य किए जा रहे हैं. जिसमें चेक डैम, बांध आदि के जरिए पानी को रोककर उसका प्रयोग सिंचाई एवं पेयजल के तौर पर करने के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कोसी पुनर्जीवन के तहत विभिन्न कार्य एवं जनजागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं.
पढ़ें- उत्तरकाशी बस हादसा: जौलीग्रांट से एयरलिफ्ट किए गए 25 शव, विमान खजुराहो रवाना
इस दौरान संयुक्त सचिव ने कहा जनपद के सभी जलस्रोतों की पहचान कर उसके लिए जल संचय की प्रभावी कार्ययोजना बनाई जाए. उन्होंने तड़ागताल के लिए विशेष कार्य करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा यदि इस ताल में वर्ष भर पानी को रोककर रखा जाए तो इससे पेयजल एवं सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता बनी रहेगी. उन्होंने कहा भारत सरकार लगातार जल संरक्षण पर बढ़ावा दे रही है.