ETV Bharat / state

रानीखेत महोत्सव में सिंगिग स्टार प्रियंका के गानों पर जमकर थिरके युवा

रानीखेत महोत्सव में सिंगिग स्टार प्रियंका ने अपने सुरीले गीतों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं दर्शक उनके गाने पर झूमते नजर आये.

PRIYANKA
author img

By

Published : Oct 6, 2019, 11:30 PM IST

रानीखेत: नगर में रानीखेत महोत्सव के दौरान चित्रकला और अंतर विद्यालयी लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता सिंगिग स्टार प्रियंका मेहर के नाम रही. प्रियंका ने ‘मेरा गोपाला मैं के छोड़ के न जेय’ गीत गा कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. इस दौरान दर्शकों में काफी उत्साह देखना को मिला.

बता दें कि सिंगिग स्टार प्रियंका ने अपने सुरीले गीतों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं दर्शक उनके गाने पर झूमते नजर आये. इस दौरान प्रियंका ने अनेक पहाड़ी, गढ़वाली और हिन्दी गीत गाये. वहीं, उन्होंने ‘‘चैता की चैत्वाल’’, ‘‘थल की बाजारा’’, ‘‘दमादम मस्त कलंदर अली का पहला नम्बर’’,‘‘रंगीलों मेरो ढोलना’’ सहित अनेकों फिल्मी गाने गाये.

कार्यक्रम समापन के बाद युवाओं में प्रियंका मेहर के साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई. इस दौरान लोगों ने स्टॉलों से खूब खरीदारी भी की.

रानीखेत: नगर में रानीखेत महोत्सव के दौरान चित्रकला और अंतर विद्यालयी लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता सिंगिग स्टार प्रियंका मेहर के नाम रही. प्रियंका ने ‘मेरा गोपाला मैं के छोड़ के न जेय’ गीत गा कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. इस दौरान दर्शकों में काफी उत्साह देखना को मिला.

बता दें कि सिंगिग स्टार प्रियंका ने अपने सुरीले गीतों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं दर्शक उनके गाने पर झूमते नजर आये. इस दौरान प्रियंका ने अनेक पहाड़ी, गढ़वाली और हिन्दी गीत गाये. वहीं, उन्होंने ‘‘चैता की चैत्वाल’’, ‘‘थल की बाजारा’’, ‘‘दमादम मस्त कलंदर अली का पहला नम्बर’’,‘‘रंगीलों मेरो ढोलना’’ सहित अनेकों फिल्मी गाने गाये.

कार्यक्रम समापन के बाद युवाओं में प्रियंका मेहर के साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई. इस दौरान लोगों ने स्टॉलों से खूब खरीदारी भी की.

Intro:


रानीखेत। रानीखेत महोत्सव के तहत दिन में चित्रकला ,अंतर विद्यालयी लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शनिवार स्टाॅर नाइट प्रियंका मेहर के नाम रही। ‘‘ मेरा गोपाला मैं के छोड़ के न जेय’’ गीत ने दर्शकों को झूमने के लिये मजबूर कर दिया। युवा स्टार को लेकर दर्शकों में ज्यादा उत्साह देखना को मिला। गीतों को गाने में युवाओं द्वारा भी प्रियंका का पूरा साथ दिया । प्रियंका ने अनेक पहाड़ी, गढ़वाली व हिन्दी गीत गाये। उन्होंने ‘‘चैता की चैत्वाल’’, ‘‘थल की बाजारा’’, ‘‘दमादम मस्त कलंदर अली का पहला नम्बर’’,‘‘रंगीलों मेरो ढोलना’’ सहित अनेक हिन्दी फिल्मों के गीतों से लोगों को नाचने के लिये मजबूर कर दिया और जिसका उपस्थित दर्शकों ने खूब लुत्फ उठाया। प्रियंका ने कहा कि जितना प्यार यहां के लोगों ने दिया वह हमेशा याद रहेगा। कार्यक्रम के बाद युवाओं में प्रियंका मेहर के साथ सेल्फी लेने की होड़ देखी। इस कार्यक्रम से पूर्व पटियाला से आयी टीम ने पटियाला ग्रुप भांगड़ा का शानदार प्रदर्शन किया। टीम द्वारा पंजाबी गीतों में नाचकर लोगों को अपनी ओर आर्कषित कर अपने वहां की संस्कृति के बारे में बताया। रंग बिरंगी परिधानांे में महिला व पुरूषों द्वारा शानदार प्रस्तुतीकरण दिया गया। कार्यक्रम के दौरान संक्षिप्त लेजर शो के माध्यम से रानीखेत के पर्यटन स्थल, मंदिर व रामायण को दिखाया गया और उनके बारे जानकारी दी गयी।

Body:इस महोत्सव में लोगांे द्वारा महोत्सव में लगे स्टाॅलो से खूब खरीदारी के साथ ही अन्य गतिविधियों का भरपूर मनोरंजन लिया। इस महोत्सव को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.