अल्मोड़ा: 2019 के चुनावी महासंग्राम में हर कोई वोटरों को लुभाने में लगा हुआ है. इस बार सभी का फोकस युवा मतदाताओं पर है, लेकिन अल्मोड़ा लोकसभा सीट की बता करें तो यहां युवाओं के साथ महिला वोटरों की अहम भूमिका रहेगी. क्योंकि यहां पुरुषों के मुकाबले महिला वोटरों को संख्या अधिक है.
पढ़ें-DM और SSP ने राजनीतिक पर्यवेक्षकों के साथ की बैठक, दिए अहम निर्देश
इतना ही नहीं अल्मोड़ा में पुरुषों को मुकाबले महिला ज्यादा जागरूक हैं. क्योंकि यहां वोटिंग करने में महिलाएं पुरुषों से काफी आगे हैं. इस कारण इस बार भी अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर महिलाएं निर्णायक भूमिका में होंगी. यही कारण है कि लोकसभा के चुनावी दंगल में उतरे प्रत्याशी युवा मतदाता के साथ महिला वोट बैंक पर नजरें गड़ाए बैठे हैं.
द्वाराहाट विधानसभा में 45670 महिला वोटर
अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ संसदीय सीट के 4 विधानसभा सीटों पर नजर डाले तो यहां पुरुषों के मुकाबले महिला वोटर 5022 अधिक हैं. अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट विधानसभा में पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाता 2254 अधिक है. द्वाराहाट विधानसभा में कुल पुरुष वोटर 43416 तो वहीं कुल महिला वोटर 45670 हैं.
पढ़ें-खर्च का ब्यौरा देने के लिए बुलाई गई प्रत्याशियों की बैठक, नदारद रहने वालों को भेजा गया नोटिस
पिथौरागढ़ में भी महिलाओं काबोलबाला
वहीं, पिथौरागढ़ जिले की बात करें तो यहां पिथौरागढ़ समेत 3 विधानसभा सीटों में भी महिला वोटर अधिक हैं. पिथौरागढ़ में भी पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाताओं को संख्या अधिक है. पिथौरागढ़ विधानसभा में पुरुषों के मुकाबले 124 महिला वोटर अधिक हैं. पिथौरागढ़ विधानसभा में कुल कुल 52089 पुरुष मतदाता और कुल महिला मतदाता 52213 हैं.
धारचूला विधानसभा
धारचूला विधानसभा में 493 महिला वोटर अधिक हैं. धारचूला में कुल पुरुष मतदाता 41968 और कुल महिला मतदाता 42462 हैं.
डीडीहाट में महिलाओं का वर्चस्व
डीडीहाट में भी पुरुषों के मुकाबले 2150 महिला मतदाता अधिक हैं. डीडीहाट में कुल पुरुष मतदाता 39337 और कुल महिला मतदाता 41487 हैं.