ETV Bharat / state

अल्मोड़ा में प्रत्याशी के सिर जीत का सेहरा बांधने में महिला वोटरों की होगी अहम भूमिका - लोकसभा चुनाव 2019

अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ संसदीय सीट के 4 विधानसभा सीटों पर नजर डाले तो यहां पुरुषों के मुकाबले महिला वोटर 5022 अधिक हैं.

चुनाव में महिला की भूमिका अहम
author img

By

Published : Mar 30, 2019, 11:18 PM IST

अल्मोड़ा: 2019 के चुनावी महासंग्राम में हर कोई वोटरों को लुभाने में लगा हुआ है. इस बार सभी का फोकस युवा मतदाताओं पर है, लेकिन अल्मोड़ा लोकसभा सीट की बता करें तो यहां युवाओं के साथ महिला वोटरों की अहम भूमिका रहेगी. क्योंकि यहां पुरुषों के मुकाबले महिला वोटरों को संख्या अधिक है.

पढ़ें-DM और SSP ने राजनीतिक पर्यवेक्षकों के साथ की बैठक, दिए अहम निर्देश

इतना ही नहीं अल्मोड़ा में पुरुषों को मुकाबले महिला ज्यादा जागरूक हैं. क्योंकि यहां वोटिंग करने में महिलाएं पुरुषों से काफी आगे हैं. इस कारण इस बार भी अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर महिलाएं निर्णायक भूमिका में होंगी. यही कारण है कि लोकसभा के चुनावी दंगल में उतरे प्रत्याशी युवा मतदाता के साथ महिला वोट बैंक पर नजरें गड़ाए बैठे हैं.

द्वाराहाट विधानसभा में 45670 महिला वोटर
अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ संसदीय सीट के 4 विधानसभा सीटों पर नजर डाले तो यहां पुरुषों के मुकाबले महिला वोटर 5022 अधिक हैं. अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट विधानसभा में पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाता 2254 अधिक है. द्वाराहाट विधानसभा में कुल पुरुष वोटर 43416 तो वहीं कुल महिला वोटर 45670 हैं.

पढ़ें-खर्च का ब्यौरा देने के लिए बुलाई गई प्रत्याशियों की बैठक, नदारद रहने वालों को भेजा गया नोटिस

पिथौरागढ़ में भी महिलाओं काबोलबाला
वहीं, पिथौरागढ़ जिले की बात करें तो यहां पिथौरागढ़ समेत 3 विधानसभा सीटों में भी महिला वोटर अधिक हैं. पिथौरागढ़ में भी पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाताओं को संख्या अधिक है. पिथौरागढ़ विधानसभा में पुरुषों के मुकाबले 124 महिला वोटर अधिक हैं. पिथौरागढ़ विधानसभा में कुल कुल 52089 पुरुष मतदाता और कुल महिला मतदाता 52213 हैं.

धारचूला विधानसभा
धारचूला विधानसभा में 493 महिला वोटर अधिक हैं. धारचूला में कुल पुरुष मतदाता 41968 और कुल महिला मतदाता 42462 हैं.

डीडीहाट में महिलाओं का वर्चस्व
डीडीहाट में भी पुरुषों के मुकाबले 2150 महिला मतदाता अधिक हैं. डीडीहाट में कुल पुरुष मतदाता 39337 और कुल महिला मतदाता 41487 हैं.

अल्मोड़ा: 2019 के चुनावी महासंग्राम में हर कोई वोटरों को लुभाने में लगा हुआ है. इस बार सभी का फोकस युवा मतदाताओं पर है, लेकिन अल्मोड़ा लोकसभा सीट की बता करें तो यहां युवाओं के साथ महिला वोटरों की अहम भूमिका रहेगी. क्योंकि यहां पुरुषों के मुकाबले महिला वोटरों को संख्या अधिक है.

पढ़ें-DM और SSP ने राजनीतिक पर्यवेक्षकों के साथ की बैठक, दिए अहम निर्देश

इतना ही नहीं अल्मोड़ा में पुरुषों को मुकाबले महिला ज्यादा जागरूक हैं. क्योंकि यहां वोटिंग करने में महिलाएं पुरुषों से काफी आगे हैं. इस कारण इस बार भी अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर महिलाएं निर्णायक भूमिका में होंगी. यही कारण है कि लोकसभा के चुनावी दंगल में उतरे प्रत्याशी युवा मतदाता के साथ महिला वोट बैंक पर नजरें गड़ाए बैठे हैं.

द्वाराहाट विधानसभा में 45670 महिला वोटर
अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ संसदीय सीट के 4 विधानसभा सीटों पर नजर डाले तो यहां पुरुषों के मुकाबले महिला वोटर 5022 अधिक हैं. अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट विधानसभा में पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाता 2254 अधिक है. द्वाराहाट विधानसभा में कुल पुरुष वोटर 43416 तो वहीं कुल महिला वोटर 45670 हैं.

पढ़ें-खर्च का ब्यौरा देने के लिए बुलाई गई प्रत्याशियों की बैठक, नदारद रहने वालों को भेजा गया नोटिस

पिथौरागढ़ में भी महिलाओं काबोलबाला
वहीं, पिथौरागढ़ जिले की बात करें तो यहां पिथौरागढ़ समेत 3 विधानसभा सीटों में भी महिला वोटर अधिक हैं. पिथौरागढ़ में भी पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाताओं को संख्या अधिक है. पिथौरागढ़ विधानसभा में पुरुषों के मुकाबले 124 महिला वोटर अधिक हैं. पिथौरागढ़ विधानसभा में कुल कुल 52089 पुरुष मतदाता और कुल महिला मतदाता 52213 हैं.

धारचूला विधानसभा
धारचूला विधानसभा में 493 महिला वोटर अधिक हैं. धारचूला में कुल पुरुष मतदाता 41968 और कुल महिला मतदाता 42462 हैं.

डीडीहाट में महिलाओं का वर्चस्व
डीडीहाट में भी पुरुषों के मुकाबले 2150 महिला मतदाता अधिक हैं. डीडीहाट में कुल पुरुष मतदाता 39337 और कुल महिला मतदाता 41487 हैं.

Intro:लोकसभा चुनाव में इस बार पहाड़ की अल्मोड़ा पिथौरागढ़ संसदीय सीट पर महिला वोटर निर्णायक भूमिका में रहेंगी
इस बार अल्मोड़ा पिथौरागढ़ संसदीय सीट पर चार विधानसभाओं में महिला वोटर पुरुषों के मुकाबले काफी अधिक है। वैसे भी इस संसदीय सीट में कुछ विधानसभाओं को छोड़ दिया जाए तो महिलाओ का मत प्रतिशत पुरुषों से अधिक ही रहता है। क्योंकि पुरुष नौकरी को लेकर बाहर महानगरों में रहते हैं। इस कारण इस बार भी पहाड़ की लोकसभा सीट पर महिलाओं की निर्णायक की भूमिका मानी जा रही है।


Body:अल्मोड़ा पिथौरागढ़ संसदीय सीट के 4 विधानसभा सीटों में पुरुषों के मुकाबले महिला वोटर 5022 अधिक है। अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट विधानसभा में पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाता 2254 अधिक है। द्वाराहाट विधानसभा में कुल पुरुष वोटर 43416 तो कुल महिला वोटर 45670 हैं।वहीं पिथौरागढ़ जिले की बात करें तो यहाँ पिथौरागढ़ समेत 3 विधानसभा सीटों में भी महिला वोटर अधिक हैं। पिथौरागढ़ में भी पुरुषों से अधिक महिला मतदाताओ की संख्या अधिक है। पिथौरागढ़ विधानसभा में पुरुषों के मुकाबले 124 महिला वोटर अधिक है। पिथौरागढ़ विधानसभा में कुल कुल पुरुष मतदाता 52089 और कुल महिला मतदाता 52213 हैं। धारचूला विधानसभा में 493 महिला वोटर अधिक हैं। धारचूला में कुल पुरुष मतदाता 41968 और कुल महिला मतदाता 42462 हैं।
डीडीहाट में भी पुरुषों के मुकाबले 2150 महिला मतदाता अधिक हैं। डीडीहाट में कुल पुरुष मतदाता 39337 और कुल महिला मतदाता 41487 हैं।
बाइट - हरक सिंह फिरमाल, उप निर्वाचन अधिकारी



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.