ETV Bharat / state

अल्मोड़ा: होम क्वारंटाइन में लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

अल्मोड़ा के काफली गांव में होम क्वारंटाइन में रह रहे एक परिवार की 15 वर्षीय लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. चौंकाने वाली बात ये है कि परिवार वालों ने प्रशासन को बताए बिना उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया.

संदिग्ध परिस्थिति में लड़की मौत
संदिग्ध परिस्थिति में लड़की मौत
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 7:01 AM IST

अल्मोड़ा: जिले के काफली गांव में होम क्वारंटाइन पर रखे गए एक परिवार की 15 वर्षीय लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों ने लड़की की मौत की जानकारी बिना प्रशासन को दिए उसका अंतिम संस्कार कर दिया. पुलिस ने लड़की के परिजनों के खिलाफ आपदा और महामारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है.

पुलिस के अनुसार दन्या थाने के काफली गांव का एक व्यक्ति 16 जून को दिल्ली से अपने घर लौटा था. उसे होम क्वारंटाइन किया गया था. 19 जून को उसकी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे बेस अस्पताल अल्मोड़ा में आइसोलेट कर दिया गया था. इस दौरान संक्रमित के परिवार को हिदायत दी गई थी कि उनका पूरा परिवार हाई कॉन्टेक्ट रिस्क में है.

इसलिए यदि परिवार के किसी भी सदस्य में कोई लक्षण आते हैं तो तत्काल इसकी जानकारी प्रशासन को साझा करें. 19 जून को ही कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की बहन की मौत हो गई. लेकिन परिजनों ने इसकी सूचना प्रशासन को देने के बजाय गुपचुप तरीके से किशोरी का अंतिम संस्कार कर दिया.

पढ़ें- देहरादून: अनिश की मौत के मामले पत्नी और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस ने बताया कि इस लापरवाही पर संक्रमित के पिता पान सिंह और माता पार्वती देवी के खिलाफ आपदा प्रबंधन और महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

अल्मोड़ा: जिले के काफली गांव में होम क्वारंटाइन पर रखे गए एक परिवार की 15 वर्षीय लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों ने लड़की की मौत की जानकारी बिना प्रशासन को दिए उसका अंतिम संस्कार कर दिया. पुलिस ने लड़की के परिजनों के खिलाफ आपदा और महामारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है.

पुलिस के अनुसार दन्या थाने के काफली गांव का एक व्यक्ति 16 जून को दिल्ली से अपने घर लौटा था. उसे होम क्वारंटाइन किया गया था. 19 जून को उसकी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे बेस अस्पताल अल्मोड़ा में आइसोलेट कर दिया गया था. इस दौरान संक्रमित के परिवार को हिदायत दी गई थी कि उनका पूरा परिवार हाई कॉन्टेक्ट रिस्क में है.

इसलिए यदि परिवार के किसी भी सदस्य में कोई लक्षण आते हैं तो तत्काल इसकी जानकारी प्रशासन को साझा करें. 19 जून को ही कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की बहन की मौत हो गई. लेकिन परिजनों ने इसकी सूचना प्रशासन को देने के बजाय गुपचुप तरीके से किशोरी का अंतिम संस्कार कर दिया.

पढ़ें- देहरादून: अनिश की मौत के मामले पत्नी और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस ने बताया कि इस लापरवाही पर संक्रमित के पिता पान सिंह और माता पार्वती देवी के खिलाफ आपदा प्रबंधन और महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.