अल्मोड़ाः जिले के बेस अस्पताल में हार्ट केयर सेंटर बंद होने से स्थानीय लोगों में काफी रोष है. इसको लेकर पूर्व सैनिकों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पूर्व सैनिकों ने अल्मोड़ा के चौघानपाटा में जोरदार प्रदर्शन किया और हार्ट सेंटर को फिर से बहाल करने की मांग की.
बता दें कि शहर के चौघानपाटा में एकत्र होकर पूर्व सैनिकों ने राज्य सरकार और स्थानीय विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार से हार्ट केयर सेंटर फिर से खोलने की मांग की.
ये भी पढ़ेंःहिंदी दिवस विशेष: हिंदी साहित्य के लिए अलंकरण से कम नहीं 'अलंकृता'
वहीं, पूर्व सैनिकों का कहना है कि हार्ट केयर सेंटर से अल्मोड़ा, पिथौड़ागढ़, बागेश्वर और चंपावत जनपद के लोगों को राहत मिलती थी, लेकिन हार्ट केयर सेंटर बंद होने के बाद अब लोगों को परेशानी होगी. पूर्व सैनिकों ने हार्ट केयर सेंटर सुचारु नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी.