अल्मोड़ा: लंबे समय से पानी नहीं आने से नाराज मेडिकल कॉलेज के स्वास्थ्य कर्मियों ने बेस अस्पताल में विरोध प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की. कर्मचारियों ने कहा कि बीते 15 दिनों से बेस अस्पताल व आवासीय कॉलोनी में पानी की आपूर्ति ठप है. जिस कारण मरीजों व स्वास्थ्यकमियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि अगर 24 घंटे के भीतर पानी की सप्लाई नहीं की गई तो सभी स्वास्थ्यकर्मी कार्यबहिष्कार करेंगे.
पढ़ें: उधमसिंह नगर में खुलेगा AIIMS का सुपर स्पेशलिटी केंद्र, ये होगी खासियत
स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि वह दिन रात ड्यूटी कर मरीजों की सेवा करते हैं. ऐसे में उन्हें पानी जैसे मूलभूत अधिकार से भी वंचित रखा जा रहा है. अस्पताल में पानी के अभाव में रोजमर्रा के कार्य बाधित होने के साथ साफ-सफाई की व्यवस्था भी चरमराने लगी है. साथ ही अस्पताल में गंदगी भी बढ़ने लगी है. जिससे बीमारियां फैलने का खतरा भी बना हुआ है.