ETV Bharat / state

अल्मोड़ा जिला योजना की बैठक में 45 करोड़ का बजट पारित, पलायन पर विशेष ध्यान

बुधवार को कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने जिला योजना की बैठक ली. इस दौरान हरक सिंह रावत ने अधिकारियों को छोटे प्रोजेक्टों पर काम करने के बजाय बड़े प्रोजेक्ट बनाने के निर्देश दिए गए हैं.

जिला योजना की बैठक.
author img

By

Published : Jul 4, 2019, 8:04 AM IST

Updated : Jul 4, 2019, 9:07 AM IST

अल्मोड़ा: प्रभारी मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने बुधवार को जिला योजना की बैठक ली. साल 2019-20 की जिला योजना बैठक में करीब 45 करोड़ रुपये का बजट पारित किया गया. इस दौरान प्रभारी मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि अल्मोड़ा जिले में अधिक पलायन हो रहा है. जिसे रोकने के लिए विशेष कार्य योजना बनानी होगी.

बैठक में हरक सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद अल्मोड़ा में विकास के लिए स्वीकृत धनराशि का सदुपयोग होना चाहिए. उन्होंने कहा कि सिंचाई, पर्यटन और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी वर्तमान वित्तीय वर्ष में रखी गई योजनाओं के लिए दोबारा से विधायक, ब्लॉक प्रमुख व जिला योजना समिति के अन्य सदस्यों के साथ बैठक कर सभी की सहमति से योजनाओं को प्रस्तावित करेंगे. साथ ही कहा कि पलायन रोकने के लिए जिला योजना में पेयजल, उद्यान, शिक्षा ओर पर्यटन को प्राथमिकता दी गयी है.

जिला योजना की बैठक.

पढ़ें: शिक्षा विभाग में तबादलों को लेकर बरती गई लापरवाही, शिक्षा सचिव ने जारी किये नए आदेश

इस दौरान हरक सिंह रावत ने कहा कि आम जनता तक साफ पानी पहुंचाने के लिए जल संस्थान को 10 करोड़ का बजट दिया जा रहा है. जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में नए हैंडपम्प लगाने के साथ पुराने हैंडपम्पों की मरम्मत की जाएगी. हरक सिंह रावत ने कहा कि अधिकारियों को छोटे प्रोजेक्टों पर काम करने के बजाय बड़े प्रोजेक्ट बनाने के निर्देश दिए गए हैं.

वहीं, बैठक में हरक सिंह रावत के साथ डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान, उप नेता प्रतिपक्ष करन सिंह मेहरा, पूर्व स्पीकर व जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल और सल्ट विधायक सुरेन्द्र जीना सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

अल्मोड़ा: प्रभारी मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने बुधवार को जिला योजना की बैठक ली. साल 2019-20 की जिला योजना बैठक में करीब 45 करोड़ रुपये का बजट पारित किया गया. इस दौरान प्रभारी मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि अल्मोड़ा जिले में अधिक पलायन हो रहा है. जिसे रोकने के लिए विशेष कार्य योजना बनानी होगी.

बैठक में हरक सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद अल्मोड़ा में विकास के लिए स्वीकृत धनराशि का सदुपयोग होना चाहिए. उन्होंने कहा कि सिंचाई, पर्यटन और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी वर्तमान वित्तीय वर्ष में रखी गई योजनाओं के लिए दोबारा से विधायक, ब्लॉक प्रमुख व जिला योजना समिति के अन्य सदस्यों के साथ बैठक कर सभी की सहमति से योजनाओं को प्रस्तावित करेंगे. साथ ही कहा कि पलायन रोकने के लिए जिला योजना में पेयजल, उद्यान, शिक्षा ओर पर्यटन को प्राथमिकता दी गयी है.

जिला योजना की बैठक.

पढ़ें: शिक्षा विभाग में तबादलों को लेकर बरती गई लापरवाही, शिक्षा सचिव ने जारी किये नए आदेश

इस दौरान हरक सिंह रावत ने कहा कि आम जनता तक साफ पानी पहुंचाने के लिए जल संस्थान को 10 करोड़ का बजट दिया जा रहा है. जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में नए हैंडपम्प लगाने के साथ पुराने हैंडपम्पों की मरम्मत की जाएगी. हरक सिंह रावत ने कहा कि अधिकारियों को छोटे प्रोजेक्टों पर काम करने के बजाय बड़े प्रोजेक्ट बनाने के निर्देश दिए गए हैं.

वहीं, बैठक में हरक सिंह रावत के साथ डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान, उप नेता प्रतिपक्ष करन सिंह मेहरा, पूर्व स्पीकर व जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल और सल्ट विधायक सुरेन्द्र जीना सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

Intro:अल्मोड़ा के प्रभारी मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने जिला योजना की बैठक ली। साल 2019-20 की जिला योजना बैठक में करीब 45 करोड़ रूपयें का बजट पारित किया गया। प्रभारी मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने कहा कि अल्मोड़ा जिले में अधिक पलायन हो रहा है। पलायन को रोकने के लिए विशेष प्रयास के लिए कार्य योजना बनानी होगी। Body:उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद अल्मोड़ा में विकास के लिए ऐसी कार्य योजना तैयार की जाय जिससे जिला योजना के अन्तर्गत स्वीकृत धनराशि का सदुपयोग हो सके। उन्होने कहा कि सिंचाई, पर्यटन व लोक निर्माण विभाग के अधिकारी वर्तमान वित्तीय वर्ष में रखी गयी योजनाओं के लिए दोबारा से विधायक, ब्लाॅक प्रमुख व जिला योजना समिति के अन्य सदस्यों के साथ बैठक कर सभी की सहमति से योजनाओं को प्रस्तावित करेंगे। उन्होंने कहा कि पलायन रोकने के लिए जिला योजना में पेयजल, उद्यान, शिक्षा ओर पर्यटन को प्राथमिकता दी गयी है। आम जनता तक साफ पानी पहुंचाने के लिए जल संस्थान को 10 करोड़ का बजट दिया जा रहा है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में नये हैंडपम्प लगाने के साथ पुराने हैंड पम्पों की मरम्मत की जायेगी। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अधिकारियों को छोटे प्रोजेक्टों पर काम करने के बजाय बड़े प्रोजेक्ट बनाने के निर्देश दिये गये हैं।
इस मौके पर डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान, उप नेता प्रतिपक्ष करन सिंह मेहरा, पूर्व स्पीकर व जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल और सल्ट विधायक सुरेन्द्र जीना सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

बाईट - हरक रावत, जिला प्रभारी मंत्री। Conclusion:
Last Updated : Jul 4, 2019, 9:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.