अल्मोड़ा: हंस फाउंडेशन ने सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया. इस दौरान अल्मोड़ा में कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया गया. समारोह में हंस फाउंडेशन के उत्तराखंड प्रभारी पदमेंद्र सिंह बिष्ट मौजूद रहे. इस दौरान गरीब महिलाओं को रजाई और कंबल भी बांटे गये.
अल्मोड़ा पहुचे हंस फाउंडेशन के उत्तराखंड प्रभारी पदमेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि हंस फाउंडेशन ने वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान देश के लगभग 23 राज्यों में लोगों की मदद करने का काम किया है. वहीं, इस दौर में उत्तराखंड पर विशेष ध्यान दिया गया. उन्होंने बताया कोरोना काल में उनकी फाउंडेशन ने जरूरतमंद लोगों को मदद पहुंचाई.
पढ़ें- बाल मुख्यमंत्री सृष्टि गोस्वामी ने अधिकारियों संग की बैठक, सीएम का जताया आभार
यही नहीं कोरोना काल में शासन-प्रशासन को भी हंस फाउंडेशन ने मदद की. उन्होंने कहा कि आगे भी अगर मदद की कोई जरूरत होती है तो हंस फाउंडेशन हमेशा मदद के लिए सबसे आगे खड़ा है.