अल्मोड़ा: 24वीं एनसीसी वाहिनी ने अल्मोड़ा में वीरांगना फेस्ट का आयोजन किया. कुमाऊं विश्वविद्यालय सोबन सिंह जीना परिसर में आयोजित वीरांगना फेस्ट में एनसीसी कैडेट्स को रैंक प्रदान किये गये. कार्यक्रम में डीएम, एसएसपी सहित एनसीसी के अधिकारी और कैडेट्स शामिल रहे.
कार्यक्रम में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, महिला सशक्तिकरण व राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत एनसीसी कैडेटों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. वीरांगना फेस्ट के दौरान एनसीसी कैडेट्स ने देशभक्ति और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी.
एनसीसी कैडेट्स की बालिकाओं ने उरी, बालाकोट की घटनाओं का सजीव मंचन किया, जबकि कुमाऊंनी, गढ़वाली, राजस्थानी, मराठी सहित देशभक्ति गानों में रंगारंग प्रस्तुति दी. इस अवसर पर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कहा कि एनसीसी द्वारा अनेक महत्वपूर्ण अवसरों पर अपना योगदान राष्ट्र निर्माण हेतु दिया जाता है.
यह भी पढ़ेंः दिव्यांग खिलाड़ी पूजा की बड़ी उड़ान, विदेशों में गाड़े सफलता के झंडे
उन्होंने कैडेटों की तारीफ करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संयोजक मण्डल को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि हमें शिक्षण संस्थाओं और पढ़ाई का बेहतर माहौल बनाने के प्रयास करने चाहिए. उन्होंने परिसर को साफ रखने के लिए एक दिन सफाई हेतु सामूहिक श्रमदान करने की अपील की.