रानीखेतः अल्मोड़ा के राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज बग्वालीपोखर के प्रभारी प्रधानाचार्य अजय कुमार जोशी को उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा प्रसार सम्मान 2023-24 मिला है. उन्हें विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क) की ओर से विज्ञान शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट और अनुकरणीय कार्यों के लिए दिया गया है. देहरादून के आईआरडीटी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने अजय जोशी को यह पुरस्कार प्रदान किया.
गौर हो कि इससे पहले अजय कुमार जोशी को साल 2004 में सर्वश्रेष्ठ कम्प्यूटर शिक्षक का राज्य प्रौद्योगिकी पुरस्कार, साल 2005 में इंटेल कम्प्यूटर दक्षता पुरस्कार और अखिल भारतीय उत्तराखंड महासभा से शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार समेत विद्या भारती उत्तराखंड की ओर से नवाचारी पुरस्कार मिल चुका है. अजय जोशी विभागीय विज्ञान प्रतियोगिताओं के तहत कई बार अपने शैक्षणिक प्रोजेक्ट के लिए राज्य स्तर पर प्रतिभाग कर चुके हैं. इतना ही नहीं इनके छात्र भी राज्य स्तर की विज्ञान प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन कर चुके हैं.
ये भी पढ़ेंः टिहरी में इन शिक्षकों ने बदल डाली सरकारी स्कूलों की इमेज, आधुनिक शिक्षा में निजी विद्यालय भी छूटे बहुत पीछे
अजय जोशी बीते कई सालों से प्रभारी प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हैं. वे शिक्षण के साथ पर्यावरण संरक्षण में अहम भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने स्कूल में बांज, देवदार, उत्तीस, चिनार आदि के पेड़ लगाए हैं. उनकी प्रयासों से स्कूल में दो स्मार्ट कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष, आधुनिक स्टैम प्रयोगशाला स्थापित की गई है. जिसकी वजह से छात्रों का बौद्धिक विकास होने के साथ वो तमाम बारीकियां भी सीख रहे हैं. वहीं, अजय जोशी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता भौतिक विज्ञान प्रवक्ता स्व. आनंद बल्लभ जोशी को देते हैं.