ETV Bharat / state

स्वामी विवेकानंद की शिकागो से वापसी की 125 वीं वर्षगांठ पर अल्मोड़ा में बनेगा द्वार, पदचिन्हों पर बनेगा पर्यटन सर्किट - महाराष्ट्र के पूर्व गर्वनर भगत सिंह कोश्यारी

अल्मोड़ा में रामकृष्ण कुटीर द्वारा स्वामी विवेकानंद के शिकागो से लौटने एवं रामकृष्ण मिशन की स्थापना के 125 वर्ष पूरे होने पर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. ये कार्यक्रम एक महीने तक आयोजित किये जाएंगे. स्वामी विवेकानंद कई बार अल्मोड़ा के दौरे पर आए थे. इसीलिये अल्मोड़ा में उनके नाम पर एक द्वार भी बनाया जाएगा.

स्वामी विवेकानंद की शिकागो से वापसी की 125 वीं वर्षगांठ
स्वामी विवेकानंद की शिकागो से वापसी की 125 वीं वर्षगांठ
author img

By

Published : May 11, 2023, 10:07 AM IST

Updated : May 11, 2023, 11:31 AM IST

स्वामी विवेकानंद की स्मृति में बनेगा द्वार

अल्मोड़ा: स्वामी विवेकानंद की शिकागो से वापसी और रामकृष्ण मिशन की स्थापना की 125 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में रामकृष्ण कुटीर एक महीने तक कार्यक्रम करने जा रहा है. वहीं स्वामी विवेकानंद की स्मृति में अल्मोड़ा में विवेकानंद द्वार भी बनाया जाएगा. स्वामीजी का सांस्कृतिक एवं धार्मिक नगरी अल्मोड़ा से काफी लगाव था. उन्होंने 1890 से 1898 के बीच तीन बार अल्मोड़ा का दौरा किया था. उन्होंने अल्मोड़ा में हिन्दी भाषा में भाषण दिया था.

अल्मोड़ा में बनेगा विवेकानंद द्वार: स्वामी विवेकानंद के जीवन के कई उल्लेखनीय और ऐतिहासिक क्षण अल्मोड़ा से जुड़े हैं, जो समाज के लिए एक प्रेरणा स्रोत की तरह हैं. रामकृष्ण कुटीर के अध्यक्ष स्वामी ध्रुवेशानंद ने कहा अल्मोड़ा के करबला में 25 मई को विवेकानंद द्वार के निर्माण की शुरुआत की जाएगी. जिसमें महाराष्ट्र के पूर्व गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी मौजूद रहेंगे. रामकृष्ण कुटीर की ओर से पूरे माह विभिन्न कार्यक्रमों में जहां विश्वविद्यालयों और विद्यालयों में सेमिनार, आध्यात्म ग्रंथों पर कथाएं, आध्यात्म शिविर, स्कूल स्तर की प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि आयोजित किए जा रहे हैं, वहीं बच्चों के बीच में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हो रहा है.

स्वामीजी के पदचिन्हों पर बनेगा पर्यटन सर्किट: स्वामी आत्म श्रद्धानंद ने बताया कि उत्तराखंड पर्यटन विभाग की ओर से उत्तराखंड में स्वामी विवेकानंद के पदचिन्हों से धन्य स्थानों का एक पर्यटन सर्किट विकसित किया जा रहा है. एक महीने के कार्यक्रम के दौरान दस दिनों में काकड़ीघाट, अल्मोड़ा, कसारदेवी, मोरनोला, मायावती आश्रम, टनकपुर, हरिद्वार, ऋषिकेश, किशनपुर और देहरादून के उन स्थानों का भ्रमण किया जाएगा जहां पर स्वामी विवेकानंद गए थे. यह यात्रा अल्मोड़ा से शुरू होकर देहरादून में सम्पन्न होगी.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के ऑर्गेनिक उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए लगी GI कोर्ट, मिलेगा ये फायदा

इस यात्रा में उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से शिरकत कर इसे भव्य बनाने में सहयोग प्रदान करने की अपील की है. साथ ही कहा कि इस सर्किट की परिक्रमा के लिए पूरे भारत से करीब 75 साधु और 100 से अधिक भक्तों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है. इस दौरान स्वामी आत्मश्रद्धानंद, प्रो. सैयद हामिद, डॉ. चंद्र प्रकाश फुलोरिया मौजूद रहे.

स्वामी विवेकानंद की स्मृति में बनेगा द्वार

अल्मोड़ा: स्वामी विवेकानंद की शिकागो से वापसी और रामकृष्ण मिशन की स्थापना की 125 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में रामकृष्ण कुटीर एक महीने तक कार्यक्रम करने जा रहा है. वहीं स्वामी विवेकानंद की स्मृति में अल्मोड़ा में विवेकानंद द्वार भी बनाया जाएगा. स्वामीजी का सांस्कृतिक एवं धार्मिक नगरी अल्मोड़ा से काफी लगाव था. उन्होंने 1890 से 1898 के बीच तीन बार अल्मोड़ा का दौरा किया था. उन्होंने अल्मोड़ा में हिन्दी भाषा में भाषण दिया था.

अल्मोड़ा में बनेगा विवेकानंद द्वार: स्वामी विवेकानंद के जीवन के कई उल्लेखनीय और ऐतिहासिक क्षण अल्मोड़ा से जुड़े हैं, जो समाज के लिए एक प्रेरणा स्रोत की तरह हैं. रामकृष्ण कुटीर के अध्यक्ष स्वामी ध्रुवेशानंद ने कहा अल्मोड़ा के करबला में 25 मई को विवेकानंद द्वार के निर्माण की शुरुआत की जाएगी. जिसमें महाराष्ट्र के पूर्व गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी मौजूद रहेंगे. रामकृष्ण कुटीर की ओर से पूरे माह विभिन्न कार्यक्रमों में जहां विश्वविद्यालयों और विद्यालयों में सेमिनार, आध्यात्म ग्रंथों पर कथाएं, आध्यात्म शिविर, स्कूल स्तर की प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि आयोजित किए जा रहे हैं, वहीं बच्चों के बीच में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हो रहा है.

स्वामीजी के पदचिन्हों पर बनेगा पर्यटन सर्किट: स्वामी आत्म श्रद्धानंद ने बताया कि उत्तराखंड पर्यटन विभाग की ओर से उत्तराखंड में स्वामी विवेकानंद के पदचिन्हों से धन्य स्थानों का एक पर्यटन सर्किट विकसित किया जा रहा है. एक महीने के कार्यक्रम के दौरान दस दिनों में काकड़ीघाट, अल्मोड़ा, कसारदेवी, मोरनोला, मायावती आश्रम, टनकपुर, हरिद्वार, ऋषिकेश, किशनपुर और देहरादून के उन स्थानों का भ्रमण किया जाएगा जहां पर स्वामी विवेकानंद गए थे. यह यात्रा अल्मोड़ा से शुरू होकर देहरादून में सम्पन्न होगी.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के ऑर्गेनिक उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए लगी GI कोर्ट, मिलेगा ये फायदा

इस यात्रा में उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से शिरकत कर इसे भव्य बनाने में सहयोग प्रदान करने की अपील की है. साथ ही कहा कि इस सर्किट की परिक्रमा के लिए पूरे भारत से करीब 75 साधु और 100 से अधिक भक्तों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है. इस दौरान स्वामी आत्मश्रद्धानंद, प्रो. सैयद हामिद, डॉ. चंद्र प्रकाश फुलोरिया मौजूद रहे.

Last Updated : May 11, 2023, 11:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.