रानीखेत: महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर जैती धामदेवल से चली कांग्रेस पार्टी की पदयात्रा 18वें दिन चमड़खान ग्वेल देवता के मंदिर पहुंची. इस मौके पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल के कहा कि देश की आजादी में महात्मा गांधी का विशेष योगदान है. देश ने तरक्की की है. देश से गरीबी और कुरीतियां समाप्त हुई हैं. उन्होंने कहा कि सरकारों को जनहित में योजनाएं बनानी चाहिए, साथ ही नशाखोरी के खिलाफ जागरुकता लाने की बात कही.
रानीखेत विधायक करन माहरा ने ग्रामीणों को महात्मा गांधी के विचारों से अवगत कराया. उन्होंने गांवों में सुख शांति से रहने सत्य व निडरता से कार्य करने पर जोर दिया. साथ ही गांवों में स्वच्छता बनाये रखने और सुविधा संपन्न बनाने की बात कही.
गांधी जी की विचार धारा से लें प्रेरणा: कुंजवाल
बता दें, कांग्रेस की पदयात्रा 26 अगस्त को जैती के धामदेव शहीद स्थल से शुरू हुई थी. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने रैली टाना, मेहलखंड, सैकुड़ा, कसार, नौगांव, कनौली, नैटी, सिमलधार, बंगोड़ा और कड़ाकोट गांवों में जनसभाओं के माध्यम से लोगों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों से अवगत कराया.