ETV Bharat / state

गोलू देवता के मंदिर पहुंची कांग्रेस पदयात्रा, कुंजवाल बोले- बापू की विचारधारा से लें प्रेरणा - mahatma gandhi

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर कांग्रेस की पदयात्रा रानीखेत विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश कर चुकी है. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि देश की आजादी में महात्मा गांधी का विशेष योगदान है.

कांग्रेस की पदयात्रा
author img

By

Published : Sep 13, 2019, 9:03 AM IST

Updated : Sep 13, 2019, 12:19 PM IST

रानीखेत: महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर जैती धामदेवल से चली कांग्रेस पार्टी की पदयात्रा 18वें दिन चमड़खान ग्वेल देवता के मंदिर पहुंची. इस मौके पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल के कहा कि देश की आजादी में महात्मा गांधी का विशेष योगदान है. देश ने तरक्की की है. देश से गरीबी और कुरीतियां समाप्त हुई हैं. उन्होंने कहा कि सरकारों को जनहित में योजनाएं बनानी चाहिए, साथ ही नशाखोरी के खिलाफ जागरुकता लाने की बात कही.

रानीखेत विधायक करन माहरा ने ग्रामीणों को महात्मा गांधी के विचारों से अवगत कराया. उन्होंने गांवों में सुख शांति से रहने सत्य व निडरता से कार्य करने पर जोर दिया. साथ ही गांवों में स्वच्छता बनाये रखने और सुविधा संपन्न बनाने की बात कही.

गांधी जी की विचार धारा से लें प्रेरणा: कुंजवाल

बता दें, कांग्रेस की पदयात्रा 26 अगस्त को जैती के धामदेव शहीद स्थल से शुरू हुई थी. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने रैली टाना, मेहलखंड, सैकुड़ा, कसार, नौगांव, कनौली, नैटी, सिमलधार, बंगोड़ा और कड़ाकोट गांवों में जनसभाओं के माध्यम से लोगों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों से अवगत कराया.

रानीखेत: महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर जैती धामदेवल से चली कांग्रेस पार्टी की पदयात्रा 18वें दिन चमड़खान ग्वेल देवता के मंदिर पहुंची. इस मौके पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल के कहा कि देश की आजादी में महात्मा गांधी का विशेष योगदान है. देश ने तरक्की की है. देश से गरीबी और कुरीतियां समाप्त हुई हैं. उन्होंने कहा कि सरकारों को जनहित में योजनाएं बनानी चाहिए, साथ ही नशाखोरी के खिलाफ जागरुकता लाने की बात कही.

रानीखेत विधायक करन माहरा ने ग्रामीणों को महात्मा गांधी के विचारों से अवगत कराया. उन्होंने गांवों में सुख शांति से रहने सत्य व निडरता से कार्य करने पर जोर दिया. साथ ही गांवों में स्वच्छता बनाये रखने और सुविधा संपन्न बनाने की बात कही.

गांधी जी की विचार धारा से लें प्रेरणा: कुंजवाल

बता दें, कांग्रेस की पदयात्रा 26 अगस्त को जैती के धामदेव शहीद स्थल से शुरू हुई थी. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने रैली टाना, मेहलखंड, सैकुड़ा, कसार, नौगांव, कनौली, नैटी, सिमलधार, बंगोड़ा और कड़ाकोट गांवों में जनसभाओं के माध्यम से लोगों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों से अवगत कराया.

Intro: गंाधी जी की विचार धारा से लें प्रेरणा: कुंजवाल
कांग्रेस की पदयात्रा 18 वें दिन पहुंची सिमलधार, कड़ाकोट
रानीखेत। महात्मां गांधी की 150 वीं जयंती पर जैती धामदेवल से चली कांग्रेस पार्टी की पद यात्रा 18 वें दिन चमड़खान ग्वेल देवता के मंदिर पहुंची। पूर्व विधान सभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल के नेतृत्व में यात्रा राष्ट्रीय ध्वज के साथ रैली टाना,मेहलखंड,सैकुड़ा ,कसार,नौगांव,कनौली,नैटी,सिमलधार ,बंगोड़ा,कड़ाकोट आदि गांव पहुंची। सभाओं को संबोधित करते हुए पूर्व विधान सभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि देश की आजादी में महात्मां गांधी जी का विशेष योगदान हैं। देश ने तरक्की की है। गरीबी तथा कुरीतियां समाप्त हुई है। उन्होंने कहा कि सरकारों को जनहित में योजनाएं बनानी चाहिए। विधायक करन माहरा ने ग्रामीणों को महात्मां गांधी के विचारों से अवगत कराया। उन्होंने गांवों में सुख शांति से रहने सत्य व निडरता से कार्य करने पर जोर दिया। श्री कुंजवाल ने नशाखोरी के खिलाफ जागरूकता लाने की बात कही। विधायक करन माहरा ने गांवों में स्वच्छता बनाये रखने उन्हें सुविधा संपन्न बनाने की बात कही। वक्ताओं ने भाजपा पर महात्मां गांधी के खिलाफ भ्रामक प्रचार करने के आरोप भी लगाये। ग्रामीणों को महात्मां गांधी के विचारों अहिंसा,अखंडता ,स्वावलंबन आदि से अवगत कराया। Body:यात्रा में जिलाध्यक्ष महेश आर्या,दीवान सतवाल,चंदन बोरा,सुंदर खाती,गोपाल देव,प्रकाश नेगी,चंदन बिष्ट,अमित पंाडे ,प्रहलाद नेगी,कुंदन सिंह,आंनंद बिष्ट,दिगंबर सिंह,भगवती प्रसाद ,हरी सिंह,टीका सिंह ,ठाकुर सिह शामिल थे। Conclusion:
Last Updated : Sep 13, 2019, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.