सोमेश्वर: चनौदा में नव वर्ष के मौके पर 'नर सेवा नारायण सेवा' कार्यक्रम के तहत गरीबों को निःशुल्क राशन वितरित किया. संस्थान के संस्थापक कैनरा बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक भुवनेश कुमार उप्रेती की ओर से गरीब लोगों को निःशुल्क राशन बांटा गया. संस्थान के वरिष्ठ सदस्य रिटायर्ड शिक्षक कमल सिंह भाकुनी ने कार्यक्रम के तहत लोगों को राशन वितरित किया.
पढ़ें: जंगलों में हो रहा चीड़ का अवैध पातन, विभाग को होश तक नहीं
संस्थान के सचिव शंकर बोरा ने कहा कि उनकी संस्था पिछले 15 वर्षों से जरूरतमंदों और गरीबों को कंबल, कपड़े, अनाज और भोजन वितरण कर पुण्य लाभ लेने का प्रयास कर रही है. कार्यक्रम में गरीबों व असहायों को राशन वितरण किया गया. राशन वितरण कार्यक्रम का आयोजन श्रीहरि लक्ष्मी सेवा संस्थान द्वारिका दिल्ली के द्वारा किया गया.