अल्मोड़ा: राज्य के मुख्यमंत्री को बदले जाने पर कांग्रेस के उपाध्यक्ष व द्वाराहाट के पूर्व विधायक ने चुटकी ली. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने 2007 में सत्ता में आने के बाद सीएम को 2 बार बदला था, लेकिन उसका परिणाम यह मिला कि 2012 के चुनावों में प्रदेश की कमान कांग्रेस के हाथों में आ गयी थी. सीएम का चेहरा बदलने से कोई फायदा नहीं, क्योंकि ऐसा करने से न ही विकास की गंगा बहेगी न ही भाजपा बचेगी.
अल्मोड़ा पहुंचे द्वाराहाट के पूर्व विधायक मदन बिष्ट ने कहा कि बीजेपी की सरकार में आज महंगाई आसमान छू रही है. बेरोजगारी चरम पर है, लेकिन इन समस्याओं का समाधान करने के बजाय वह अपने सीएम का चेहरा बदल रही है. जिससे बीजेपी को कोई फायदा नहीं होने वाला है. ऐसा करने से न ही महंगाई कम होगी और न ही बेरोजगारी खत्म होगी.
पढ़ें: 18 मार्च को 'बातें कम काम ज्यादा' पर होने वाले कार्यक्रम रद्द, आदेश जारी
उन्होंने कहा कि 2007 में सत्ता में आई बीजेपी ने उस वक्त भी अपने मुख्यमंत्री के चेहरे को दो बार बदला. जिसका खामियाजा बीजेपी को यह मिला कि 2012 में कांग्रेस सत्ता में आ गयी. जनता बीजेपी की नीतियों से चारों ओर से परेशान है, लेकिन बीजेपी सरकार सीएम का चेहरा बदल रही है, जिसका खामियाजा उसे आगामी 2022 के चुनावों में भुगतान पड़ेगा.
द्वाराहाट के वर्तमान विधायक महेश नेगी पर लगे यौन शोषण के मामले में मदन बिष्ट ने दो टूक कहा कि कानून अपना काम कर रहा है. एक न एक दिन दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. दोषी चाहे खुद को कितना ही बचाने की कोशिश करे दोषी आखिर कानून से कब तक बचेगा.