ETV Bharat / state

अल्मोड़ा की बदहाल सड़कों पर बोले पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री, आंदोलन से टूटी सरकार की नींद

author img

By

Published : Sep 23, 2020, 6:38 PM IST

पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री बिट्टू कर्नाटक ने शासन-प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर जिले में सड़कों का कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से नहीं हुआ तो वह फिर सड़कों पर उतर कर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.

former-minister-of-state-bittu-karnataka-warn-regarding-the-bad-roads-in-almora
अल्मोड़ा की बदहाल सड़कों पर बोले पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री

अल्मोड़ा: बदहाल सड़कों को ठीक करने की मांग को लेकर पूर्व में आंदोलन कर मुकदमा झेल चुके कांग्रेस नेता व पूर्व दर्जा राज्यमंत्री ने कहा उनके आंदोलन से सरकार और सिस्टम नींद से जागा है. जिसके कारण ही अब जिले की बदहाल सड़कों की मरम्मत का काम शुरू हो गया है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा अगर सड़कों के काम में की गुणवत्ता में कोई भी कमी आई तो वे फिर से आंदोलन के लिए मजबूर होंगे.

अल्मोड़ा की बदहाल सड़कों पर बोले पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री.

अल्मोड़ा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस नेता और पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि उनके द्वारा अल्मोड़ा जिले की बदहाल और गड्डायुक्त सड़कों की मरम्मत के लिए कई ज्ञापन प्रेषित किये गये. मगर शासन प्रशासन की ओर से इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसके कारण उन्हें अपने समर्थकों के साथ मजबूरन 24 अगस्त को एनटीडी चैराहा में चक्का जाम करना पड़ा.

पढ़ें- कृषि बिलों के विरोध में विपक्षी दलों का विरोध प्रदर्शन, ट्रैक्टर से विधानसभा पहुंचे कांग्रेसी विधायक

चक्काजाम करने पर सरकार की शह पर उनके और समर्थकों पर कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया. मगर, अब इसी का नतीजा है कि सरकार नींद से जागी है. उनके इस कदम के बाद जिले में बदहाल सड़कों को ठीक करने का कार्य शुरू हो गया है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सड़कों का कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से नहीं हुआ तो वह फिर सड़कों पर उतर कर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.

अल्मोड़ा: बदहाल सड़कों को ठीक करने की मांग को लेकर पूर्व में आंदोलन कर मुकदमा झेल चुके कांग्रेस नेता व पूर्व दर्जा राज्यमंत्री ने कहा उनके आंदोलन से सरकार और सिस्टम नींद से जागा है. जिसके कारण ही अब जिले की बदहाल सड़कों की मरम्मत का काम शुरू हो गया है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा अगर सड़कों के काम में की गुणवत्ता में कोई भी कमी आई तो वे फिर से आंदोलन के लिए मजबूर होंगे.

अल्मोड़ा की बदहाल सड़कों पर बोले पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री.

अल्मोड़ा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस नेता और पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि उनके द्वारा अल्मोड़ा जिले की बदहाल और गड्डायुक्त सड़कों की मरम्मत के लिए कई ज्ञापन प्रेषित किये गये. मगर शासन प्रशासन की ओर से इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसके कारण उन्हें अपने समर्थकों के साथ मजबूरन 24 अगस्त को एनटीडी चैराहा में चक्का जाम करना पड़ा.

पढ़ें- कृषि बिलों के विरोध में विपक्षी दलों का विरोध प्रदर्शन, ट्रैक्टर से विधानसभा पहुंचे कांग्रेसी विधायक

चक्काजाम करने पर सरकार की शह पर उनके और समर्थकों पर कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया. मगर, अब इसी का नतीजा है कि सरकार नींद से जागी है. उनके इस कदम के बाद जिले में बदहाल सड़कों को ठीक करने का कार्य शुरू हो गया है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सड़कों का कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से नहीं हुआ तो वह फिर सड़कों पर उतर कर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.