अल्मोड़ा: पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज अल्मोड़ा दौरे पर हैं. अल्मोड़ा दौरे के दौरान पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने न्याय के देवता गोल्ज्यू के मंदिर में पूजा-अर्चना की. साथ ही पूर्व सीएम ने गोल्ज्यू देवता से सभी की खुशहाली की कामना की. इसके बाद उन्होंने मंदिर परिसर में पौधरोपण भी किया.
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत अल्मोड़ा अल्पसंख्यक मोर्चे के मंडल अध्यक्ष स्वर्गीय फहीम अहमद के आवास पर भी गये. जहां उन्होंने उनके परिजनों को ढांढस बंधाया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पार्टी की मजबूती कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत और त्याग का परिणाम है.
ये भी पढ़ें: विधानसभा अध्यक्ष ने सीसी मोटर मार्ग का शिलान्यास किया
बता दें कि, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कुमाऊं मंडल के दौरे पर हैं. इसी कड़ी में आज त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ऐतिहासिक नगरी अल्मोड़ा का दौरा किया.