अल्मोड़ा: पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने गैरसैंण को लेकर एक बार फिर प्रदेश सरकार पर हमला बोला है. हरीश रावत ने त्रिवेंद्र सरकार पर गैरसैंण के नाम पर प्रदेश के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया. हरीश रावत ने कहा त्रिवेंद्र सरकार लंबे समय से गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने का नाटक कर रही हैं. लेकिन हकीकत इसके उलट है. हरीश रावत के मुताबिक बीजेपी की सरकार आने के बाद पिछले 4 सालों से गैरसैंण में विकास के नाम पर एक ईंट भी नहीं लगाई गई है.
ये भी पढ़ें: स्थापना दिवस: सत्ता के गलियारों में चलती नूरा-कुश्ती, राजनीतिक लाभ ने तोड़े प्रदेश के सपने!
अल्मोड़ा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार ग्रीष्मकालीन राजधानी का खूब ढिंढोरा पीट रही है. लेकिन हकीकत यह कि गैरसैंण में विकास कार्य कहीं नजर नहीं आ रहे हैं. हरीश रावत के मुताबिक उन्हें गैरसैंण में सिर्फ क्वारंटाइन सेंटर नजर आया, उसके अलावा विकास की एक ईंट भी नजर नहीं आई.