अल्मोड़ा: आगामी विधानसभा चुनाव-2022 में अब कुछ ही समय बचा हुआ है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपना प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. लिहाजा, नेताओं का राज्य में दौरा भी लगातार जारी है. इसी कड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत कुमाऊं दौरे पर रहे. हरीश रावत ने जागेश्वर विधानसभा के गुरूणाबाज में कांग्रेस ने पूर्व सैनिक, सैनिक वीरांगनाओं और सैनिक आश्रितों के सम्मान में एक आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान हरीश रावत ने पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों को सम्मानित किया. वहीं, हरीश रावत ने अपने हल्द्वानी दौरे के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. कार्यकर्ताओं ने हरदा का स्वागत फूल मालाओं और गुलदस्ता देकर किया.
कार्यक्रम में हरीश रावत ने जनसभा को लोकलुभावन चुनावी वादों के अंबार लगा दिए. पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आते ही सभी सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती करने, 5000 रुपये बेरोजगारी भत्ता देने, 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने सहित कई लोकलुभावन चुनावी वादे किए. इस दौरान हरीश रावत ने बीजेपी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. हरीश रावत ने कहा कि बीजेपी में सिर्फ मुख्यमंत्री बदलते रहे. जबकि, जमीन पर कोई भी काम नहीं हुआ. उन्होंने बीजेपी सरकार पर कांग्रेस सरकार में चलाई जा रही योजनाओं को खत्म करने का आरोप लगाया.
हल्द्वानी में भी कार्यकर्ताओं से की मुलाकात: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हल्द्वानी आने के बाद कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने हरदा के पहुंचने पर गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया. इस दौरान मीडियाकर्मियों के हल्द्वानी सीट पर पूछे गए सवाल के जवाब में हरीश रावत ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव-2022 में हल्द्वानी विधानसभा से हल्द्वानी सीट पर स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश के बेटे सुमित हृदयेश, दीपक बलुटिया, ललित जोशी और कई दावेदार हैं.
पढ़ें- हरीश रावत ने यशपाल आर्य से की मुलाकात, 'डंबल इंजन' सरकार को जमकर कोसा
वहीं, 2022 के चुनाव में हल्द्वानी सीट के समीकरण का जवाब देते हुए हरीश रावत ने कहा कि जब जागर लगती है तो कई देवता वास करते हैं. तो सभी देवताओं का आना स्वाभाविक है. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपनी ही पार्टी व पदाधिकारियों को एक देवता के रूप में आमंत्रित किया है. ऐसे में इस पर निर्णय अब आलाकमान को लेना है. उन्होंने कहा कि सीट पर सभी का अधिकार और दावेदारी है.