सोमेश्वर: अल्मोड़ा-ताकुला मोटर मार्ग के बिनसर अभ्यारण्य और गैराण देवता मन्दिर के आसपास के जंगलों की आग बेकाबू हो गई है. अब तक सैकड़ों हेक्टेयर वन क्षेत्र आग में स्वाहा हो चुके हैं. बढ़ती गर्मी और तेज हवाओं की वजह से आग और ज्यादा भड़क रही है. जंगलों में लगी आग के कारण तापमान में भी काफी वृद्धि होने के साथ ही आसपास का इलाका धुएं से भर गया है.
दरअसल, बिनसर अभ्यारण्य के संरक्षित वन क्षेत्र और पिलखा, पाटिया सहित बसौली के कई जंगलों में मंगलवार सुबह आग लग गई. सड़क किनारे के इन जंगलों में आग लगने के कारण यातायात भी प्रभावित हो रहा है. साथ ही आसपास के लोग दहशत में हैं. उन्हें डर है कि कहीं आग उनके घरों तक न पहुंच जाए. वनाग्नि से लाखों की वन सम्पदा जलकर राख हो गई है. वन विभाग सुबह से अबतक आग पर काबू नहीं पा सका है. आग और ज्यादा बढ़ती जा रही है.
पढ़ें- 1 जून से कर सकेंगे फूलों की घाटी का दीदार, यहां होगा कुदरत के करिश्मे का एहसास
ग्रामीणों का आरोप है कि वन महकमा जंगलों की आग को बुझाने में हर बार नाकाम साबित होता है. ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग के कर्मचारियों ने भी आग बुझाने में हाथ खड़े कर दिए हैं जबकि ग्रामीण संरक्षित वनों और आबादी में आग फैलने से रोकने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं. इसके अलावा वन्य जीवों और परिंदों के आशियाने सहित उनके जीवन पर भी संकट छाया हुआ है.