अल्मोड़ा: लंबे समय से धधक रहे जंगल आखिरकार बारिश की वजह से बुझ गई. सोमवार शाम को झमाझम बारिश से जंगलों की आग बुझ गयी. जंगल की आग बुझने के बाद वन विभाग और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली. वहीं, बनारस से अल्मोड़ा आई एनडीआरएफ टीम अब भी आग से निपटने के प्रशिक्षण में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: बागेश्वर के मुख्य शिक्षा अधिकारी को हुआ कोरोना, 47 कर्मियों के लिए गए सैंपल
अल्मोड़ा के जंगलों में लगी आग देखते हुए बनारस से 30 सदस्यीय एनडीआरएफ टीम पहुंची हुई है. वन विभाग और एनडीआरएफ की टीम जिले के विभिन्न स्थानों में आग से निपटने के लिए प्रशिक्षण में लगी हुई है. आपको बता दें कि इस बार जाड़ों के मौसम से ही जंगल धधकना शुरू हो गये थे.
सरकारी आंकड़ों के अनुसार फायर सीजन 15 फरवरी से अब तक 250 आग की घटनाएं दर्ज की गयी है. इसमें करीब 6 सौ हैक्टेयर जंगल आग से खाक हो गये हैं. जिसमें लाखों की वन संपदा का नुकसान हुआ है.