अल्मोड़ा: चार दिन पहले क्वारंटाइन सेंटर में घुसे सांप को पकड़ने में वन विभाग की टीम को सफलता मिल गई है. क्वारंटाइन सेंटर के बाहर स्थित पानी की टंकी के पास सांप पकड़ा गया. वन विभाग ने बताया कि सांप करीब सात फीट लंबा था और पायथन प्रजाति का है. जो कि काफी खतरनाक होता है. वन विभाग की टीम को सांप को रेस्क्यू करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
वन कर्मियों ने बताया कि सांप को जंगल में छोड़ दिया जाएगा. सांप के पकड़े जाने के बाद क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों ने राहत की सांस ली. वन विभाग की रेंजर संचिता वर्मा ने बताया कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में बनाए गए संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में चार दिन पहले सांप दिखाई दिया. जहां करीब तीन दर्जन लोग रह रहे थे, जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना वन विभाग को दी.
सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन पिछले तीन दिनों से सांप पकड़ में नहीं आ रहा था. बता दें कि पिछले दिनों नैनीताल के बेतालघाट में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर में सांप के काटने से एक बच्ची की मौत हो गई थी.