सोमेश्वर: वन विभाग के गणनाथ रेंज के अंतर्गत आयोजित अग्नि सुरक्षा गोष्ठी में विभाग के अधिकारियों ने जनता से सहयोग मांगा. गोष्ठी में संयुक्त प्रयासों से वन्यजीव और वन्य संपदा को बचाने पर जोर दिया गया.
वन विभाग ने ताकुला विकासखण्ड के ग्राम गंगलाकोटुली में वन्य जंतु एवं वन संपदा सुरक्षा कार्यक्रम के तहत एक गोष्ठी का आयोजन किया. गोष्ठी में वन क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार लोहनी ने कहा कि प्रकृति द्वारा जो धरोहर हमें वन्य जंतु के रूप में मिली है. उसकी सुरक्षा हम सभी को मिलजुल कर करनी होगी. तभी प्राणियों के साथ पर्यावरण भी सुरक्षित रह पाएगा. वन्य जंतु के साथ साथ हमें अपने जंगलों को भी बचाना होगा.
गोष्ठी में महिलाओं और वक्ताओं ने जंगलों को आग से बचाने के लिए संयुक्त रूप से प्रयास करने पर जोर दिया. साथ ही विभाग से क्रू स्टेशनों को मजबूत बनाने और आग बुझाने के यंत्र उपलब्ध कराने की बात भी उठाई.
ये भी पढ़ें: विभिन्न संगठनों ने किया वैलेंटाइन डे का विरोध
वहीं, 32वें सड़क सुरक्षा अभियान के तहत सोमेश्वर में पुलिस ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया. इस शिविर में क्षेत्र के चालकों और पुलिसकर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. साथ ही यातायात नियमों की जानकारी दी गई. इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में किया गया.
शिविर में डॉ. आनंद नारायण तिवारी, डॉ. दीपिका रानी ने कुल 54 वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया. वहीं, चिकित्सा अधिकारी आनन्द नारायण तिवारी ने नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताया. उन्होंने कि नशा एवं धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और वाहन चालकों को इससे दूर रहना चाहिए.