सोमेश्वरः क्षेत्र के रनमन निवासी राहुल कैंटा ने फुटबॉल के खेल में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है. बजेल गांव के इस नवोदित फुटबॉल खिलाड़ी ने राष्ट्रीय स्तर की अनेक प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर टीम को चैंपियन बनाया है. फुटबॉल की वजह से ही राहुल को मुम्बई कस्टम विभाग ने नौकरी भी दी है. उत्तराखंड राज्य बनने के बाद सोमेश्वर घाटी के नवोदित खिलाड़ियों ने खेल जगत में कई सफलताएं हासिल कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है.
राहुल कैंटा के कस्टम मुम्बई टीम में चुने जाने पर खेल प्रेमियों में खुशी व्याप्त है. ग्रामीण परिवेश के इस नवोदित फुटबॉल खिलाड़ी ने कुमाऊं विश्वविद्यालय की टीम से लेकर राष्ट्रीय स्तर की अनेक प्रतियोगिताओं में भाग लिया है.
यह भी पढ़ेंः देवभूमि में बढ़ेगी ठंड, कई जिलों में बर्फबारी की संभावना
राहुल कैंटा इन प्रतियोगिताओं में कर चुके हैं प्रतिभाग.
- ऑल इण्डिया फुटबॉल फेडरेशन की ओर से सन्तोष ट्रॉफी नार्थ जोन क्वालीफायर प्रतियोगिता में वर्ष 2017
- दिल्ली सीनियर डिवीजन लीग मैच वर्ष 2016 से 2018 तक
- कुमाऊं विश्वविद्यालय की ओर से कॉलेज चैंपियनशिप मैच 2015 से 2017 तक
- हीरो लीग मोहम्मदम स्पोर्टिंग क्लब कोलकाता 2018
- उत्तराखंड सन्तोष ट्रॉफी सीनियर नेशनल चैंपियनशिप 2017-18
- अखिल भारतीय ओपन फुटबाल प्रतियोगिता 2019 मऊ यूपी में कस्टम मुम्बई विजेता
इसके अलावा राहुल की खेल प्रतिभा को देखते हुए उन्हें एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इण्डिया की ओर से स्टायफंड भी मिला है.
कस्टम विभाग मुम्बई में नियुक्ति मिली
राहुल का कहना है कि सन्तोष ट्रॉफी टीम में खेलने के बाद उन्हें पिछले वर्ष कस्टम विभाग मुम्बई से नौकरी का ऑफर आया और वर्तमान में वह कस्टम टीम की ओर से फुटबॉल खेलते हैं. पिछले सप्ताह उत्तर प्रदेश के मऊ में हुई राष्ट्रीय फुटबाल प्रतियोगिता में भी उन्होंने कस्टम विभाग की टीम को सफलता दिलाई.