ETV Bharat / state

अभी भी सुलग रहे अल्मोड़ा के जंगल, आबादी वाले इलाके में पहुंचने वाली है आग - वन विभाग

अल्मोड़ा के जंगलों में आग लगी हुई है. वन विभाग आग पर काबू पाने में नाकाम साबित हो रहा है. जंगल की आग ग्रामीण इलाकों की ओर बढ़ रही है, जिससे ग्रामीण दहशत हैं.

अल्मोड़ा के जंगलों में धधक रही आग
author img

By

Published : May 10, 2019, 12:59 PM IST

सोमेश्वर: गर्मी का सीजन आते ही देवभूमि के जंगल धधकने लगे हैं. अल्मोड़ा वन विभाग के खौड़िया बीट और चनौदा के छतार के जंगलों में आग लगी है. आग में लाखों की वन सम्पदा राख हो रही है. जंगल की आग अब धीरे-धीरे आबादी की ओर बढ़ रही है, जिससे ग्रामीण दहशत में हैं. वन विभाग आग बुझाने में नाकाम साबित हो रहा है.

पढ़ें- अस्पताल में महिला की मौत पर परिजनों का हंगामा, लगाया लापरवाही का आरोप

जंगलों में आग लगने से ग्रामीण भयभीत हैं, क्योंकि ग्रामीणों को जंगली जानवरों का आबादी की ओर आने के डर सता रहा है. खौड़िया बीट में लगी आग गुरुवार शाम तक चनौदा के छतार जंगल तक पहुंच चुकी थी.

अल्मोड़ा के जंगलों में धधक रही आग

यहां के कन्या हाई स्कूल चनौदा और चाय बागान सहित आबादी क्षेत्र के करीब आग पहुंचने से लोग दहशत में हैं. आग बुझाने के लिए वन विभाग द्वारा बनाए गये क्रू सेंटर सफेद हाथी सिद्ध हो रहे हैं.

सोमेश्वर: गर्मी का सीजन आते ही देवभूमि के जंगल धधकने लगे हैं. अल्मोड़ा वन विभाग के खौड़िया बीट और चनौदा के छतार के जंगलों में आग लगी है. आग में लाखों की वन सम्पदा राख हो रही है. जंगल की आग अब धीरे-धीरे आबादी की ओर बढ़ रही है, जिससे ग्रामीण दहशत में हैं. वन विभाग आग बुझाने में नाकाम साबित हो रहा है.

पढ़ें- अस्पताल में महिला की मौत पर परिजनों का हंगामा, लगाया लापरवाही का आरोप

जंगलों में आग लगने से ग्रामीण भयभीत हैं, क्योंकि ग्रामीणों को जंगली जानवरों का आबादी की ओर आने के डर सता रहा है. खौड़िया बीट में लगी आग गुरुवार शाम तक चनौदा के छतार जंगल तक पहुंच चुकी थी.

अल्मोड़ा के जंगलों में धधक रही आग

यहां के कन्या हाई स्कूल चनौदा और चाय बागान सहित आबादी क्षेत्र के करीब आग पहुंचने से लोग दहशत में हैं. आग बुझाने के लिए वन विभाग द्वारा बनाए गये क्रू सेंटर सफेद हाथी सिद्ध हो रहे हैं.

Intro:सोमेश्वर में वन विभाग के खौड़ीया बीट और चनौदा के छतार के जंगल पिछले कई घण्टों से धधक रहे हैं। वन क्षेत्र में लगी यह आग धीरे धीरे आबादी की ओर पहुंच रही है और वनाग्नि से लाखों की वन सम्पदा राख हो रही है। वन विभाग आग बुझाने में नाकाम साबित हो रहा है।Body:सोमेश्वर। वन विभाग सोमेश्वर रेंज के अंतर्गत खौड़ीया बीट और चनौदा के छतार के जंगल में पिछले कई घण्टों से आग लगी हुई है। दावाग्नि से जहां वन सम्पदा जलकर राख हो रही है वहीं जंगली जानवरों का आबादी की ओर आने के डर से ग्रामीण भयभीत है। खौड़िया बीट में लगी दावाग्नि शाम होने तक चनौदा के छतार के जंगल मे पहुंच चुकी है। यहां के कन्या हाई स्कूल चनौदाऔर चाय बागान सहित आबादी क्षेत्र के करीब आग पहुंचने से लोग दहशत में हैं। जबकि आग बुझाने हेतु बनाये गए वन विभाग के क्रू सेंटर सफेद हाथी सिद्ध हो रहे हैं।
वन विभाग के रेन्जर बिशन लाल का कहना है कि खौडिया बीट की आग बुझाने को ग्रामीणों के साथ विभाग के कर्मचारी भी गए लेकिन आग पर काबू नही पा सके। रात्रि के समय जंगल मे आग बुझाने के साधन नही होने के कारण आग नही बुझ पा रही है कर्मचारी कल प्रातः आग बुझाने फिर से जंगल मे जाएंगे। जबकि ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग दावाग्नि के नाम पर केवल गोष्ठियां कर करोड़ों का बजट खपाने के बाद भी आग नही बुझा पा रहा है। आग से वन संपदा के साथ वन्य जीव जन्तुओं को भी खासा नुकसान हो रहा है और आबादी की ओर रूख कर रहे गुलदार, जंगली सुअर सहित खूंखार जानवर ग्रामीणों के लिए खतरा साबित हो रहे हैं।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.