सोमेश्वर: गर्मी का सीजन आते ही देवभूमि के जंगल धधकने लगे हैं. अल्मोड़ा वन विभाग के खौड़िया बीट और चनौदा के छतार के जंगलों में आग लगी है. आग में लाखों की वन सम्पदा राख हो रही है. जंगल की आग अब धीरे-धीरे आबादी की ओर बढ़ रही है, जिससे ग्रामीण दहशत में हैं. वन विभाग आग बुझाने में नाकाम साबित हो रहा है.
पढ़ें- अस्पताल में महिला की मौत पर परिजनों का हंगामा, लगाया लापरवाही का आरोप
जंगलों में आग लगने से ग्रामीण भयभीत हैं, क्योंकि ग्रामीणों को जंगली जानवरों का आबादी की ओर आने के डर सता रहा है. खौड़िया बीट में लगी आग गुरुवार शाम तक चनौदा के छतार जंगल तक पहुंच चुकी थी.
यहां के कन्या हाई स्कूल चनौदा और चाय बागान सहित आबादी क्षेत्र के करीब आग पहुंचने से लोग दहशत में हैं. आग बुझाने के लिए वन विभाग द्वारा बनाए गये क्रू सेंटर सफेद हाथी सिद्ध हो रहे हैं.