अल्मोड़ा: अल्मोड़ा डाक मंडल की ओर से दो दिवसीय प्रदर्शनी 4 और 5 नवंबर को लिंक रोड स्थित एक होटल के सभागार में लगाई जाएगी. जिसका उद्देश्य फिलेटली का प्रचार करना, डाक टिकट संग्राहकों को अवसर प्रदान करना और नवोदित डाक टिकट संग्राहकों को उनके डाक टिकट संग्रह के प्रदर्शन के लिए मंच प्रदान करने समेत डाक टिकट संग्रह कर्ता ग्रुप के बीच जागरूकता लाना है.
30 विद्यालयों के 150 से अधिक बच्चे प्रदर्शनी में होंगे शामिल: मंडल के डाक अधीक्षक राजेश कुमार बिनवाल ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि जिलास्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सतपाल सिंह बिष्ट करेंगे. इस दौरान उत्तराखंड के चीफ जनरल पोस्ट मास्टर अमिताभ खर्कवाल और उत्तराखंड डाक सेवाएं निदेशक अनुसूया प्रसाद मौजूद रहेंगे. उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में अल्मोड़ा के 30 विद्यालयों के 150 से अधिक बच्चें भी हिस्सा लेंगे. इस दौरान बच्चों के बीच तीन तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. जिसमें क्विज, ड्राइंग और लेटर राइटिंग प्रतियोगिता मुख्य हैं.
ये भी पढ़ें: Post Office: आपके बुढ़ापे को सुरक्षित करेगी पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम, दूसरों पर नहीं रहेंगे डिपेंड
बच्चों को पुरस्कार से किया जाएगा सम्मनित: डाक अधीक्षक राजेश कुमार बिनवाल ने बताया कि प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे. इस दौरान दो विशेष कवर जारी किए जाएंगे. जिसकी बिक्री प्रदर्शनी स्थल पर डाक टिकट काउंटर पर की जाएगी. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया जाएगा. इसके अलावा वरिष्ठ और जूनियर वर्ग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनी को अलग से पुरस्कृत किया जाएगा. पत्रकार वार्ता में सहायक डाक अधीक्षक नेहा कुमारी व सुभाष चंद्र मीणा मौजूद रहें.
ये भी पढ़ें: Post Office Insurance Policy: पोस्टऑफिस में सिर्फ 396 रुपए में कराएं 10 लाख का बीमा, ऐसे पाएं लाभ