अल्मोड़ाः पूर्व स्पीकर और जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने राज्य सरकार के खजाने को खाली बताया है. कुंजवाल ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए सरकार को वित्त, विकास और रोजगार देने में पूरी तरह असफल बताया है. उन्होंने कहा कि सरकार की इस अव्यवस्थाओं से आज राज्य की जनता परेशान हो गई है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि राज्य सरकार के पास बजट की भारी कमी है. जिस कारण सरकार कर्मचारियों को लोन लेकर तनख्वाह दे रही है. बजट की कमी के कारण सभी विभागों में पैसा नहीं हैं. जिस कारण विकास कार्य ठप पड़ गए हैं. केंद्र सरकार ने तो यह घोषणा ही कर दी कि कोरोनाकाल में विकास कार्यों पर बजट खर्च नहीं होगा. जिसका अनुसरण अब राज्य सरकार भी कर रही है. आज ठेकेदारों को उनके कार्यों के भुगतान नहीं हो रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः CM के गांव खैरासैंण से बडखोलू तक कयाकिंग एंड केनोइंग का हुआ ट्रायल
उन्होंने कहा कि सभी ठेकेदारों के पुराने बिल लंबित पड़े हुए हैं. जबकि, ठेकेदारों को रिफंड का पैसा देने में भी सरकार सक्षम नहीं है. कुंजवाल ने त्रिवेंद्र रावत सरकार को विकास कार्यों को तेजी से करने की सलाह देते हुए कहा कि यदि आने वाले डेढ़ सालों में सरकार काम नहीं करेगी तो आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मुंह की खानी पड़ेगी.