अल्मोड़ा: विद्युत विभाग राजस्व वसूली मामले में फिसड्डी साबित हो रहा है. विभाग का हजारों उपभोक्ताओं पर अब तक 5 करोड़ के लगभग का राजस्व बकाया है. इससे सरकार को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. वित्तीय वर्ष नजदीक है ऐसे में अब विभाग राजस्व बंटोरने के लिए कुभकर्णी नींद से जागा है. आजकल विभाग वसूली अभियान में जुटा है.
विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता कन्हैयालाल मिश्रा का कहना है कि विद्युत वितरण खण्ड के अल्मोड़ा सर्किल के अन्तर्गत 70 हजार उपभोक्ताओं में से 12 हजार 62 उपभोक्ताओं में 4 करोड़ 78 लाख का बिलों का बकाया है. विद्युत विभाग का शिक्षा, नगरपालिका, बीएसएनएल व स्वास्थ्य विभाग पर लाखों के बिलों का बकाया है.
पढे़ं- चमोली में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, ITBP के जवानों ने झील में फंसे पेड़ और बोल्डर हटाए
विद्युत विभाग के अधिकारियों का कहना है कि विभाग के बकाया बिलों को वसूलने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. कनिष्ठ अभियंता के नेतृत्व में टीम गठित कर बिलों के भुगतान को लेकर कैम्प लगाया जा रहा है. अगर उसके बाद भी जो उपभोक्ता भुगतान नहीं कर रहे हैं, उन्हें नोटिस भेजा जा रहा है.